Wed. Oct 16th, 2024

जानिए कैसे हुआ सिंधिया की मां का निधन, कब होगा उनका अंतिम संस्कार

बुधवार की सुबह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राव सिंधिया ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी अंतिम सासं ली। वह 70 वर्ष की थीं। माधवी राजे लंबे समय से बीमार चल रही थीं। 15 फरवरी को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था और तब से ही उनकी तबियत खराब चल रही थी। माधवी के निधन पर मप्र सहित देशभर के राज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। अब गुरुवार को सिंधिया महल में उनका शव लाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार होगा।

कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी

दिल्ली के एम्स से जुड़े सूत्रों ने कहा कि माधवी राजे ने सुबह 9:28 बजे अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिन से वह वेंटिलेटर पर थीं और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही थीं। उन्हें 15 फरवरी को एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें सेप्सिस के साथ निमोनिया भी हो गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं, जहां सात मई को मतदान हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान भी सिंधिया का लगातार दिल्ली दौरा होता रहा था।

वर्तमान और पूर्व सीएम ने व्यक्त संवेदना

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धेय राजमाता के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। सक्रिय राजनीति में न होकर भी उन्होंने सदैव ग्वालियर की जनता की चिंता की और मार्गदर्शक के रूप में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को सहारा दिया।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर की राजमाता के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स कर लिखा- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधया की पूज्य माता जी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजमाता सिंधिया के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स कर लिखा- स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की धर्मपत्नी और ज्योतरादित्य सिंधिया की माता जी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।