MI VS LSG : मुंबई के लिए बुरे सपने की तरह रहा यह सीजन, अंतिम मुकाबले में भी लखनऊ ने 18 रन से हराया
MI VS LSG :पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस(MI) के लिए 17वां सीजन भूलने वाला रहा। सीजन के अपने अंतिम मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) को लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) से 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। MI की यह सीजन 10वीं हार रही। जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने एक जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत किया। LSG ने इस सीजन 7 जीत और 7 हार के साथ टूर्नामेंट खत्म किया।
LSG के लिए पूरन ने खेली तूफानी पारी
मैच में मेजबान मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम लखनऊ(LSG) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आखिरी लीग मैच में LSG की ओर से कप्तान के एल राहुल के साथ देवदत्त पाडिकल ओपनिंग करने आए। लेकिन वें कुछ खास नहीं कर सके और पहली गेंद पर नुवान तुषारा का शिकार बने। इसके बाद मार्कस स्टोनिस और के एल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। स्टोनिस 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा भी ज्यादा देर नहीं रूके और 11 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद राहुल के साथ निकोलस पूरन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। पूरन ने 29 गेदों पर 75 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद के एल राहुल भी 55 रन बनाकर आउट हो गए। अंत मे आयुष बडोनी और कुणाल पंड्या ने सातवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े और LSG को 214 रन तक के स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की ओर से पीयूष चावला और नुवान तुषारा ने 3-3 विकेट हासिल किए।
रोहित शर्मा की अच्छी शुरूआत के बाद भी हारी MI
जवाब में मुंबई इंडियंस(MI) की ओर से रोहित शर्मा के साथ डेवाल्ड ब्रेविस ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी की। दोनों पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। टीम का पहला विकेट बेविस के रूप में गिरा। जो 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी शून्य बनाकर आउट हो गए। फिर रोहित शर्मा भी 38 गेदों पर 68 रन की धुआंधार पारी खेलकर आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और निहाल बढेरा कुछ खास नहीं कर सके। हार्दिक पंड्या 16 रन और निहाल बढेरा 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नमन धीर और ईशान किशन ने लडने की कोशिश की। लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सके। नमन अर्धशतक बनाकर 62 रन की नाबाद पारी खेली। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए ।