Wed. Oct 16th, 2024

CSK ने थमाई KKR को सीजन की पहली हार, घर में एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से दी शिकस्त

लगातार दो हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सोमवार को पहली जीत मिली। टीम ने घर में खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से शिकस्त दी और एक आसान जीत दर्ज की। यह टीम की पांच मैचों में तीसरी जीत है जबकि केकेआर की चार मैचों में यह पहली हार है। चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की ओर से कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली।

KKR नहीं बना सकी बड़ा स्कोर

मैच में घरेलू कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। CSK कप्तान के इस फैसले को तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने सही भी साबित किया और पहली गेंद पर फिल साॅल्ट को गोल्डन डक पर लौटा दिया। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने नंबर 3 पर आकर नारायण के 56 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने तोडा। उन्होंने अंगकृष को 24 और नारायण को 27 रनों पर एक ही ओवर में आउट कर पवेलियन लौटा दिया।

इसके बाद एक छोर कप्तान श्रेयस अय्यर खड़े रहे। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे और टीम के बल्लेबाज धीमी बल्लेबाजी करते रहे। श्रेयस अय्यर 32 गेदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। अंत KKR की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। सीएसके की ओर से तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए।

CSK ने आसानी से किया चेस

जवाब में CSK को कप्तान रितुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने शानदार ओपनिंग की। दोनों ने 27 रनों की साझेदारी की। रचिन 15 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। इसके बाद डेरिल मिचेल और कप्तान गायकवाड़ ने 70 रनों की साझेदारी की और टीम की जीत नींव रखी। मिचेल 25 रन बनाकर नारायण का शिकार बने।

इसके बाद गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने शिवम दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। दुबे 3 धमाकेदार छक्के के साथ 27 रन की पारी खेलकर आउट हुए। फैंस की शोर के बीच एम एम धोनी भी बल्लेबाजी करने आए। वें 1 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान गायकवाड़ ने चौका लगाकर टीम को 7 विकेट जीत दिलाई। वें 67 रन बनाकर नाबाद रहे।