KKR VS MI : केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया, इस जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी
KKR VS MI : कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) ने मुंबई इंडियंस(MI) को 18 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाईट राइडर्स इस सीजन IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने वर्षा बाधित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 157 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस(MI) 139 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 18 रन से हार गई। इस हार के बाद MI अंक तालिका में नंबर 9 पर खिसक गई है।
KKR ने बनाया सम्माजनक स्कोर
बारिश के कारण मैच 20 ओवर का नहीं हो सका और 16-16 ओवर का मैच हुआ। जहां मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से फिल साॅल्ट और सुनील नरेन ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। फिल साॅल्ट 6 और नरेन शून्य रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी 7 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद वेकेंटश अय्यर ने नितीश राणा के पारी को संभाला और 37 रनों की साझेदारी की। इसके बाद वेकेंटश अय्यर 42 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने। इसके बाद नितीश राणा भी 33 रन बनाकर तिलक वर्मा का शिकार बने। अंत में आंद्रे रसेल ने 24 रन और रिंकू सिंह ने 20 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत KKR की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। MI की ओर से जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट हासिल किए।
MI के बल्लेबाज नहीं कर सकी चेस
जवाब में मुंबई इंडियंस(MI) की ओर से ईशान किशन के साथ रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इसके बाद ईशान किशन 22 गेदों पर 40 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 19 रन बनाकर चलते बने। सूर्यकुमार यादव भी 11 रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर बल्लेबाजी में अपनी छाप नही छोड पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अंत में तिलक वर्मा ने 17 गेदों पर 32 रन की पारी खेलकर किला लडाने की कोशिश की लेकिन MI की जीत के लिए नाकाफी रहा और पूरी 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 18 रन से हार गई। मुकाबले में KKR की ओर से हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।