Khandwa जिनिंग फैक्ट्री में आग, करोड़ों की कॉटन जलकर हुई खाक
MP News: मध्य प्रदेश में होली के दिन कई जगह आग लगने की घटनाएं सामने आईं। Ujjain में महाकाल मंदिर में भस्मारती में आग के अलावा खंडवा जिले के जिनिंग मिल में भी सोमवार को आग लग गई। कपास की फैक्ट्री में आग लगने से 1500 से ज्यादा कॉटन की गठान जल गईं। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और हालात संभाले।
कोई हताहत नहीं हुआ
खंडवा जिले के छोटी छैगांव में जिनिंग फैक्ट्री में सोमवार को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटें आसमान को छूती नजर आईं। आग के चलते कॉटन जल पर राहत की बात यह है कि कोई जन हानि नहीं हुई। भीषण आग पर काबू पाने के लिए खंडवा के पदम नगर और छैगांवमाखन की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
करोड़ों के नुकसान की आशंका
छेगावँ स्थित वर्धमान जिनिंग मिल में कपास खरीदकर उसकी जिनिंग की जाती थी। इसके बाद यहां रूई की गठानें बनाई जाती थी। महाराष्ट्र के मलकापुर के जैन परिवार की इस वर्धमान जिनिंग मिल में लगी आग में 1500 से अधिक कपास की गठानें जलकर राख हो गई, जिससे फैक्टरी मालिक को हुए करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।