Wed. Oct 16th, 2024

कटनी में Crime Branch की टीम बनकर की लूट, लैपटॉप, मोबाइल सहित कई नगदी रूपये की लूट

अब तक आप crime Branch को चोरी करने वाले लुटेरे को पकड़ते हुए नजर आती थी लेकिन मप्र के कटनी में Crime Branch की टीम ने खुद एक मोबाइल शाॅप में जाकर लूट और दुकान में से मोबाइल, लैपटॉप सहित कई रूपयों की लूट की। मामले की शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने सभी आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया है।

जानिए क्या था मामला

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि 5 लोगों ने मिलकर कटनी के भरत बानवानी के घर में घुसे और मोबाइल, लैपटॉप सहित पैसे एक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे। आरोपियों ने परिवार के लोगों की बेदम पिटाई करते हुए 5 नग मोबाइल, 2 लैपटॉप सहित 49 हजार रुपए अपने एक साथी के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे और सभी को एक कमरे में बंद करके भागे निकले।

लूटेरे कर्ज में डूबे थे

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्रिकेट सट्टे में कर्ज में डूबे होने के कारण इस डकैती की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले पर धारा 394, 450, 419, 342 सहित धारा 395, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सचिन यादव, अंशु बावरिया, नमन श्रीवास्तव, चेतन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।