कोहली के शतक पर भारी पड़ा बटलर का शतक, RR ने घर में RCB को दी 6 विकेट से शिकस्त
शानिवार को राजस्थान राॅयल्स (RR) का सामना घर में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ। जहां RCB के बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली और 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम ने 183 रन बनाए। जवाब में RR की ओर से जो बटलर ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर अपना 6वां शतक पूरा किया और अपनी टीम को 6 विकेट से एक शानदार जीत दिलाई। यह RR की टूर्नामेंट में लगातार 6वीं जीत रही।
Rcb के लिए कोहली ने जड़ा आठवां शतक
मैच में मेजबान कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और RCB को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। RCB की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने RCB को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। टीम का पहला विकेट फाफ डू प्लेसिस के रूप में गिरा। जो 33 गेदों पर 44 रनों की पारी खेली।
दूसरी ओर विराट कोहली एक छोर पर अंत तक खड़े रहे। उन्होंने अंत तक नाबाद रहकर 113 रनों की पारी खेली और अपनै आईपीएल करियर का आठवां शतक लगाया। इसी के साथ वें आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। दूसरी ओर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। अंत में RCB ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए।
बटलर ने खेली मैच जिताऊ पारी
जवाब में RR की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शून्य के स्कोर पर ही रईस टाॅप्ली का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर ने कप्तान संजू सैमसन के साथ 148 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ ही RR की टीम जीत लगभग सुनिश्चित हो गई। सैमसन 42 गेदों पर 69 रन बनाए।
सैमसन के आउट होने के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग कुछ नहीं कर सके और 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धुव्र जोरेल भी RR के जीत के करीब जाकर 2 रन बनाकर टाॅप्ली का शिकार बने। अंत में 19वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर ने छक्का लगाकर अपना छठवां शतक पूरा किया और RR को 6 विकेट से जीत दिलाई। यह RR की चौथी लगातार जीत रही।