Sun. Oct 13th, 2024

रोहित शर्मा के तूफ़ान में उडा़ आॅस्ट्रेलिया, भारत ने 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय टीम ने सुपर 8 के अंतिम मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए जवाब में आॅस्ट्रेलिया 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी।यह टीम की सुपर 8 में लगातार तीसरी जीत हासिल की। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड गुयाना में होगा। यह टी20 विश्व कप में दूसरी बार होगा जब यह दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी। जबकि आॅस्ट्रेलिया की टीम को अफगानिस्तान की हार की दुआ करनी होगी।

कप्तान ने खेली धुआंधार पारी

मैच में आॅस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। विराट कोहली शून्य पर जोश हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद मैच में रोहित शर्मा का तूफ़ान शुरू हुआ। उन्होंने मिचेल स्टार्क के तीसरे ओवर में 29 रन जोड़कर अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए। उन्होंने 19 गेदों पर टूर्नामेंट में अपनी पहली फिफ्टी लगाई।

रोहित शर्मा ने रिषभ पंत के साथ 87 रन जोड़े। पंत 15 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रोहित शर्मा का तूफ़ान जारी रहा। उन्होंने 224 के स्ट्राइक रेट से 41 गेदों पर 92 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 छक्के और 7 चौके रहे। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेदों पर 39 रन बनाए। अंत में दुबे ने 28 रन और हार्दिक पंड्या ने 27 रन की पारी खेली। इसके बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। आॅस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और स्टोईनिस ने 2-2 विकेट हासिल किए।

आॅस्ट्रेलिया के लिए हेड की पारी नहीं आयी काम

जवाब में आॅस्ट्रेलिया की भी शुरूआत खराब रही। टीम के ओपनर डेविड वार्नर पहले ही ओवर में 6 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी शुरू की और 48 गेदों पर 81 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श को 37 रन पर आउट तोडा।

इसके बाद मैक्सवेल ने 20 रन की पारी खेली। लेकिन हेड का पलटवार जारी रहा।उन्होंने 43 गेदों पर 79 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा को कैच आउट कर पवेलियन लौटाया। अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी लेकिन टीम 5 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 24 रन से हार गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।