भारत ने सुपर स्टेज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रन से हराया, सेमीफाइनल में जगह हुई लगभग पक्की
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का विजय रथ जारी है। टीम ने शानिवार को सुपर 8 में बांग्लादेश को 50 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ टीम इंडिया का टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। अब टीम इंडिया को सुपर 8 का अंतिम मुकाबला 24 जून को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। जिसका असर अंक तालिका पर शायद ही कुछ पड़े।
हार्दिक पंड्या ने खेली तूफानी पारी
मैच में बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने आते ही तूफानी बल्लेबाजी की लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके और पहले विकेट के लिए 39 रन ही जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा 11 गेदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिषभ पंत और विराट कोहली ने 38 रन जोड़े।
इसके बाद विराट कोहली 37 रन और पंत 36 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद शिवम दुबे ने हार्दिक पंड्या के साथ 53 रन जोड़े। दुबे 34 रन बनाकर रिशाद होसेन की दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेली और पारी की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और वें 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन शाकिब और रिशाद हौसेन ने 2-2 जबकि शाकिब अल हसन ने 1 विकेट हासिल किया।
बांग्लादेश नही कर सका चेस
जवाब में बांग्लादेश ने भी सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। भारत की ओर से बल्लेबाजी के बाद हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए लिटन दास को 13 रन पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तंजिद हसन ने कप्तान शांतो के साथ 31 रन जोड़े। लेकिन तंजिद हसन 29 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शांतो ने 40 रन की पारी खेली।
इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। अंत में रिशाद हौसेन ने 24 रन की पारी खेली टीम की जीत के लिए नाकाफी रही। बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 50 रन से हार गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए वही हार्दिक पंड्या को 1 विकेट मिला।