Fri. Oct 11th, 2024

गांव की महिला की मौत से गुस्साई हुई महिलाओं ने घेरा Guna कलेक्ट्रेट, सबके सामने उतारने लगी कपड़े

मध्य प्रदेश के Guna से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। Guna पुलिस की कस्टडी में एक पारदी युवती की मौत के बाद समाज की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को कई महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं और कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह से मुलाकात की। कलेक्टर ने उनकी बातें सुनी, लेकिन बाहर निकलने के बाद महिलाएं फिर से विरोध करने लगीं।

महिलाओं ने कपड़ उउतारने किए शुरू

इस दौरान कुछ महिलाओं ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। पुलिसकर्मियों और महिलाओं के बीच झूमाझटकी हुई, जिसमें कई महिलाओं की चूड़ियां टूट गईं और कैंट थाने के टीआई को खरोंच आ गई। एक पारदी महिला को चोट लगने से उसके सिर से खून बहने लगा। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने कुछ महिलाओं को दोबारा बुलाकर उनकी बात सुनी।

महिलाओं का आरोप पुलिस की मारपीट के कारण हुई महिला की मौत

महिलाओं का आरोप है कि 25 वर्षीय देवा पारदी की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि पुलिस की मारपीट के कारण हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी कम उम्र के लड़के को हार्ट अटैक कैसे आ सकता है। उनका कहना है कि पुलिस ने देवा और उसके चाचा के साथ भी मारपीट की है। मृतक देवा के परिवार की महिलाओं की मांग है कि देवा के चाचा गंगाराम, जो घटना के समय पुलिस की पिटाई से घायल हुए थे, को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाए और उन्हें इस मामले में इंसाफ मिले।

गुना के खेत में मिली 54 किलो चांदी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 54 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इनकी कीमत लगभग 53 लाख रुपये आंकी गई है। ये जेवरात राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक व्यापारी के घर से चोरी किए गए थे और फिर गुना जिले के बीलाखेड़ी गांव में एक खेत में गाड़े गए थे। इस मामले में पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

बीलाखेड़ी गांव में मिली चांदी

गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बीलाखेड़ी गांव के सगुन बाई पारदी के खेत में चांदी के जेवर गाड़े गए हैं। इस सूचना के आधार पर एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे और धरनावदा थाने की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने खेत में खुदाई की, जिससे एक बड़ी पोटली मिली। पोटली खोलने पर कपड़े की अलग-अलग पोटलियों में चांदी के जेवरात रखे हुए पाए गए। इन जेवरात का कुल वजन 54.300 किलो था।

झालावाड़ से चोरी हुए थे गहनें

खबर के अनुसार, कपिल अग्रवाल नाम का आधार कार्ड भी पोटलियों में मिला। इस आधार पर गुना पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि चोरी का यह मामला झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के गोवर्धनलाल बनवारी अग्रवाल नाम के व्यापारी से जुड़ा है। वे मोटर पार्ट्स के व्यापारी हैं और जेवर गिरवी रखने का भी काम करते हैं।

चोरी की वारदात के दिन, 6 नकाबपोश बदमाश व्यापारी के घर की खिड़की की जाली और एंगल काटकर अंदर घुस गए थे। व्यापारी का परिवार पहली मंजिल पर सो रहा था। बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारियों के लॉकर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने जेवरात को बरामद कर राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया है, जिससे व्यापारी को उनकी खोई हुई संपत्ति वापस मिलने की उम्मीद है।

प्रदेश के 6 नए शहरों में बनेंग एयरपोर्ट, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बड़ी सौगात

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश में 6 नए एयरपोर्ट बनवाने की घोषणा की है। इन एयरपोर्टस को लेकर केंद्र सरकार ने कार्य योजना तैयार कर ली है। मध्य प्रदेश में लगातार हवाई यात्राओं को विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सिंधिया ने किया ये एलान

मध्य प्रदेश में गुना और शिवपुरी जिले में रहने वाले क्षेत्रवासियों को आज एक बड़ी सौगात मिली है। इस सौगात के जरिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कई लोगो के सपने पुरे किए है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा सूचित किया गया है की जल्दी ही गुना जिला और शिवपुरी जिला में नए हवाईअड्डे बनाए जाएंगे। ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के एयरपोर्ट की संख्या आने वाले समय में बढ़कर 10 तक हो जाने का ऐलान किया है।

प्रदेश में 10 एयरपोर्ट हो जाएंगे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि मध्य प्रदेश में पहले चार एयरपोर्ट थे। इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर शामिल है। मध्य प्रदेश में हवाई यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रति सप्ताह 489 हवाई जहाज का आवागमन होता था। अब इन एयरपोर्ट से प्रति सप्ताह 1000 विमान का आवागमन होता है। इस प्रकार उन्होंने पिछले तीन सालों की अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश में 10 एयरपोर्ट नजर आएंगे।इनमें शिवपुरी, गुना, दतिया, उज्जैन, रीवा, सतना शामिल है। इन सभी शहरों में आने वाले समय में एयरपोर्ट बनने वाले है।

जिस शहर में एयरपोर्ट बनता है, वहां का व्यापार, व्यवसाय, पर्यटन और रोजगार भी बढ़ता है

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जिस शहर में एयरपोर्ट बनता है, वहां का व्यापार, व्यवसाय, पर्यटन और रोजगार भी बढ़ता है।मध्य प्रदेश के कोने- कोने में एयरपोर्ट बनने वाले हैं, जिससे यहां पर व्यापार भी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि बीते तीन साल पहले तक मध्य प्रदेश के केवल 12 शहर ही हवाई मार्ग से जुड़े हुए थे, वहीं अब तीन सालों में इन शहरों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।