Wed. Oct 16th, 2024

LSG ने GT के खिलाफ हासिल की IPL इतिहास की पहली जीत, घर में गुजरात को 33 रन से हराया

लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को दूसरे मुकाबले में 33 रन से हरा दिया। यह लखनऊ (LSG) की गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहली जीत है। मैच में लखनऊ (LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाए। जवाब में गुजरात(GT) की टीम 130 रन पर आलॅआउट हो गई। लखनऊ (LSG) की ओर से यश ठाकुर ने 5 विकेट लिए। वें इस सीजन पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

LSG ने बनाया 163 रन का स्कोर

मैच में लखनऊ (LSG) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। LSG की ओर से कप्तान के एल राहुल और क्लिंटन डी काॅक ओपनिंग करने आए। लेकिन क्विंटन डी काॅक महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पाडिकल भी 7 रन बनाकर चलते बने। 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान के एल राहुल के साथ मार्कस स्टोनिस ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी दर्शन नालकंडे ने के एल राहुल को 33 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।

इसके बाद मार्कस स्टोनिस ज्यादा देर नहीं रूके। वें अपना अर्धशतक बनाने के बाद 58 रन बनाकर दर्शन का शिकार बने। इसके बाद अंत में निकोलस पूरन ने 32 रनों की नाबाद पारी खेली। इनकी पारी की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। गुजरात की ओर से दर्शन और उमेश यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए।

यश के आगे सरेंडर हुआ GT

जवाब में गुजरात टाइटन्स की ओर से कप्तान शुभमन गिल के साथ इस पारी में साहा की जगह सुदर्शन ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम की ओर से पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसके बाद गिल 19 रन बनाकर यश ठाकुर का शिकार बने। इसके बाद रवि बिश्नोई ने अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच पकड़कर केन विलियम्सन को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया।

इसके बाद यश ने अच्छे दिख रहे सुदर्शन को 31 रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अंत में गुजरात की ओर से राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाकर लड़ने की कोशिश की। लेकिन यश ने उन्हें भी आउट कर गुजरात की सारी उम्मीदें समाप्त कर दी और गुजरात की पूरी टीम 130 रन पर सिमट गई। मैच में लखनऊ ने 33 रन से जीत हासिल की। लखनऊ की ओर से यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए।

यह भी पढे – IPL के 17वें सीजन में मुंबई ने हासिल की पहली जीत, घर में दिल्ली को 29 रन से हराया