Sun. Nov 3rd, 2024

GT VS CSK : गुजरात ने चेन्नई को 35 रन से हराया गुजरात टाइटन्स की जीत से लखनऊ, दिल्ली और आरसीबी की प्लेआॅफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम

GT VS CSK : गुजरात टाइटन्स(GT) ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को 35 रन से हराकर IPL में अपनी प्लेआॅफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। GT की इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और आरसीबी की भी प्लेआॅफ में पहुंचने की उम्मीद जागी हुई है। मैच में गुजरात टाइटन्स(GT) की टीम साई सुदर्शन और शुभमन गिल के शतक की बदौलत 231 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी और यह मैच 35 रन से हार गई।

GT के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने लगाया शतक

मैच में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान गुजरात टाइटन्स(GT) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। GT की ओर से कप्तान शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को बड़ी ही शानदार ओपनिंग साझेदारी और पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े। यह गुजरात टाइटन्स(GT) के लिए IPL इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी रही। इस दौरान साई सुदर्शन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया और 103 रन बनाए।

वही कप्तान शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर का चौथा और आईपीएल इतिहास का 100वां शतक लगाया। वें 104 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेविड मिलर ने नाबाद 16 रन और शाहरुख खान ने 2 रन बनाए। जिसके बदौलत जीटी ने इस सीजन का अपना सर्वाधिक स्कोर 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए। चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट हासिल किए।

CSK नहीं कर सकी चेस

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का टाॅप ऑर्डर महज 10 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गया। जहां ओपनर अंजिक्य रहाणे और रचिन रवींद्र 1-1 रन और कप्तान गायकवाड़ शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोईन अली ने 109 रन साझेदारी की। इस साझेदारी को मोहित शर्मा ने तोड़ा।

उन्होंने डेरिल मिचेल को 63 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद मोईन अली अपना अर्धशतक बनाकर 56 रन की पारी खेलकर मोहित शर्मा का शिकार बने। इसके बाद शिवम दुबे भी 21 रन बनाकर चलते बने। अंत मे एम एस धोनी ने रन की पारी खेली लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी रही और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर रन ही बना सकी और यह मैच रन से हार गई।