NTA ने जारी की UGC NET RE EXAM की नई तारीख, जानिए कब होगी परीक्षा
18 जून को UGC NET परीक्षा हुई थी। जो अगले दिन पेपर लीक की खबरों के बाद रद्द कर दी थी। अब NTA ने UGC NET RE EXAM की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएँ अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी। साथ ही अब परीक्षा पेन पेपर मोड में नहीं कम्युटर बेस्ड होगी। इसके अलावा NTA ने NCET की नई तारीख 10 जुलाई और JOINT CSIR NET की तारीख 25-27 जुलाई की घोषणा की है।
10 लाख स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून को देश के 317 शहरों में कुल 1205 केंद्रों पर किया गया। यह परीक्षा 83 विषयों के लिए सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई। जून सेशन की परीक्षा के लिए कुल 11,21,225 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें, पुरुषों की संख्या 4,85,579 और महिलाओं की संख्या 6,35,587 रही। जबकि, बीते साल इस परीक्षा के लिए लगभग 9.45 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।