Fri. Oct 11th, 2024

DC VS GT : गुजरात ने बनाया दिल्ली के खिलाफ बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, घर में दिल्ली ने 6 विकेट से हराया

DC VS GT : IPL में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स(GT) की टीमें आमने-सामने हुई। जहां एकतरफा मुकाबले में DC ने GT को 6 विकेट से हराया। इस मैच में GT की टीम ने टूर्नामेंट का सबसे छोटा स्कोर 89 रन बनाय। इस स्कोर को DC ने महज 8.5 ओवर में हासिल कर लिया और इस सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल की। अब टीम अंक तालिका में छठवें स्थान पर पहुंच गई है।

GT ने बनाया सीजन का सबसे छोटा स्कोर

मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में गुजरात टाइटन्स(GT) की ओर से शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों ही कुछ खास नही कर सके। कप्तान शुभमन गिल 8 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने। इसके बाद साहा भी 2 रन बनाकर चलते बने।

साई सुदर्शन भी ज्यादा देर नही रूके और 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। टीम के बल्लेबाज 8 बल्लेबाज दहाई का आंकडा भी नही छू सके। टीम की ओर से राशिद खान ने सबसे 31 रन बनाए। टीम 17.3 ओवर में 89 पर आउट हो गए हैं। जबकि दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वही स्टब्स और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

DC ने आसनी से किया चेस

जवाब में DC की ओर से पृथ्वी शाॅ और जे फेशर ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम का पहला विकेट शाॅ के रूप में गिरा। जो 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जे फेशर 20रन बनाकर आउट हो गए।

नंबर 3 पर अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 15 रनों की पारी खेली।शेप होप ने भी 19 रनों की पारी खेली। अंत में कप्तान रिषभ पंत ने 16 रन और सौरभ कुमार ने 9 रन की पारी खेलकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। गुजरात की ओर से संदीप वारियर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।