केंद्रीय जेल में कैदियों से मिलने पर वसूले जा रहे रुपये, युवक ने बनाया वीडियो, जेल-प्रशासन में मचा हड़कंप
ग्वालियर। एमपी में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि यहां कैदियों से मिलने आए परिजनों से भी पैसे वसूले जा रहे है ताजा मामला ग्वालियर के केंद्रीय जेल का है जिसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद जेल-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
कैदियों से मुलाकात के नाम पर वसूले जा रहे रुपये
एक तरफ जहां जेल – प्रशासन तरह-तरह के लाख दावे करता है तो वहीं दूसरी तरफ इस वायरल वीडियो ने उन तमाम दावों की पोल खोल दी है। युवक ने 1.57 मिनट का लाइव वीडियो बनाया है जिसमें वो कैमरे के सामने आकर बता रहा है कि वो अभी सेंट्रल जेल ग्वालियर में है और उससे कैदियों से मिलने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। बावजूद इसके उसने अपने साथी का रिश्वत देते हुए भी वीडियो बनाया और फिर उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। Video Viral होने के बाद जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है साथ ही जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
पूरे मामले की जांच जारी है
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्वालियर से लेकर भोपाल तक जेल विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर केंद्रीय जेल ग्वालियर के जेलर ए एस नरवरिया ने बताया कि इसके बारे में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन वीडियो में दिख रहे जेल प्रहरी की पहचान सतेंद्र हरषाना के रूप में हुई है, उसे तुरंत निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच भी कराई जा रही है।