Wed. Oct 16th, 2024

T20 WORLD CUP में Team India ने किया विजयन्यू आगाज, न्यूयॉर्क की खतरनाक पिच पर आयरलैंड को 8 विकेट से हराय

बुधवार को Team India ने आगामी T20 WORLD CUP में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजय आगाज किया। मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम महज 97 रन पर आलॅआउट हो गई। जवाब में team India ने 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। india की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 52 रन नाबाद रन बनाए और टीम को एक आसान जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Team India के गेंदबाजों ने उगली आग

मैच में Team India के कप्तान रोहित शर्मा ने अमेरिका की सरजमीं पर टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।आयरलैंड(Ireland) की शुरुआत बेहद खराब रही। Ireland के ओपनर और कप्तान पाॅल स्टालिग महज 2 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद इसी ओवर में एंड्रयू बालबनी भी तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर अर्शदीप की गेंद पर 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अपने ही ओवर में लोकन टेकर को 10 रन पर आउट किया।

इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। Ireland की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पायी और 97 रन के स्कोर पर 16 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई। आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। वही Team India की ओर से उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वही अर्शदीप सिंह और बुमराह को 2-2 जबकि अक्षर पटेल और सिराज को 1-1 विकेट मिला।

पंत और रोहित ने दिलाई Team India को आसान जीत

जवाब में Team India की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए विराट कोहली महज 1 रन बनाकर मार्क अडायर का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पंत के साथ पारी को संभाला। दोनों 52 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने 36 गेदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद हाथ पर चोट के लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए लेकिन वे 2 रन बनाकर बेंजामिन व्हाइट का शिकार बने। अंत में पंत और शिवम दुबे ने Team India को बड़ी ही आसानी से जीत 8 विकेट से आसान जीत दिलाई। भारत की ओर से रिषभ पंत 36 रन और शिवम दुबे 0 रन बनाकर नाबाद रहे। अब भारत का अगला मैच 9 जून को पाकिस्तान से है।