आशुतोष की जुझारू पारी नहीं आयी पंजाब के काम, MI ने PBKS को अंतिम ओवर में 9 रन से हराया
Pbks vs MI : IPL में शुक्रवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जहां अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब(PBKS) की ओर से आशुतोष शर्मा ने 61 रन की धुआंधार पारी खेली लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सके और पूरी टीम अंतिम ओवर में 183 रन पर ऑल आउट हो गई।
MI के लिए सूर्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी
मुकाबले में पंजाब किंग्स(PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई इंडियंस(MI) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। MI की ओर से ईशान किशन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्या कुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ 49 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव अपना अर्धशतक बनाने के बाद 78 रन पर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा खड़े लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। पूरी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए। पंजाब की ओर से हषल पटेल ने 3 विकेट हासिल किए।
अंतिम ओवर में हारी PBKS
जबाव में PBKS की ओर से कप्तान सैम करन के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। प्रभसिमरन सिंह शून्य रन और सैम करन 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो को बुमराह ने एक याकर गेंद पर 1 रन पर और लिविंगस्टोन को भी 1 रन पर पवेलियन लौटा दिया।
इसके बाद शंशाक सिंह और हरप्रीत भाटिया ने पांचवे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इसके बाद भाटिया 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जितेश शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए। शंशका सिंह भी 41 रन की पारी खेली। फिर आशुतोष शर्मा ने हरप्रीत बरांर के साथ 57 रन जोड़े। इस दौरान आशुतोष ने IPL का पहला अर्धशतक लगाया। लेकिन 28 गेदों पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे। ओवर की पहली गेंद पर रबाडा रन आउट हो गए और PBKS 183 रन पर सिमट गया और यह मैच 9 रन से हार गई। मुंबई की ओर से कोईट्जे और बुमराह ने 3-3 विकेट हासिल किए।