Sun. Nov 3rd, 2024

आशुतोष की जुझारू पारी नहीं आयी पंजाब के काम, MI ने PBKS को अंतिम ओवर में 9 रन से हराया

Pbks vs MI : IPL में शुक्रवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जहां अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब(PBKS) की ओर से आशुतोष शर्मा ने 61 रन की धुआंधार पारी खेली लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सके और पूरी टीम अंतिम ओवर में 183 रन पर ऑल आउट हो गई।

MI के लिए सूर्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी

मुकाबले में पंजाब किंग्स(PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई इंडियंस(MI) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। MI की ओर से ईशान किशन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्या कुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ 49 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव अपना अर्धशतक बनाने के बाद 78 रन पर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा खड़े लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। पूरी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए। पंजाब की ओर से हषल पटेल ने 3 विकेट हासिल किए।

अंतिम ओवर में हारी PBKS

जबाव में PBKS की ओर से कप्तान सैम करन के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। प्रभसिमरन सिंह शून्य रन और सैम करन 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो को बुमराह ने एक याकर गेंद पर 1 रन पर और लिविंगस्टोन को भी 1 रन पर पवेलियन लौटा दिया।

इसके बाद शंशाक सिंह और हरप्रीत भाटिया ने पांचवे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इसके बाद भाटिया 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जितेश शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए। शंशका सिंह भी 41 रन की पारी खेली। फिर आशुतोष शर्मा ने हरप्रीत बरांर के साथ 57 रन जोड़े। इस दौरान आशुतोष ने IPL का पहला अर्धशतक लगाया। लेकिन 28 गेदों पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे। ओवर की पहली गेंद पर रबाडा रन आउट हो गए और PBKS 183 रन पर सिमट गया और यह मैच 9 रन से हार गई। मुंबई की ओर से कोईट्जे और बुमराह ने 3-3 विकेट हासिल किए।

PBKS VS SRH : अंतिम ओवर में पंजाब को हैदराबाद से 2 रन से मिली हार, अंतिम ओवर में आशुतोष और शंशाक ने बनाए 26 रन

PBKS VS SRH : मंगलवार को IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में अंतिम ओवर में पंजाब की टीम 2 रन से मुकाबला हार गई। PBKS को अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी। टीम के बल्लेबाज आशुतोष ने बड़े शाॅट्स लगाए और 26 रन बना भी दिए। लेकिन यह रन टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे और यह मुकाबला अंतिम ओवर में गंवा दिया।

SRH के एन के रेड्डी ने लगाया पहला अर्धशतक

मैच में मेजबान पंजाब किंग्स (PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके। ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद उसी ओवर भी मार्क्रम भी शून्य रन बनाकर आउट हो गए।

Last ओवर में SRH ने पंजाब 2 रन से हराया, अंतिम ओवर में PBKS ने बनाए 26 रन
एन के रेड्डी ने लगाया पहला अर्धशतक

टीम इन दोनों झटके से उभर पाते उसी समय टीम के दो और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 21 रन और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए 11 रन बनाकर आउट हो गए। क्लासेन भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 20 वर्षीय एन के रेड्डी ने अब्दुल समद के साथ पारी को संभाला। दोनों ने 50 रन जोड़े। समद 25 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रेड्डी टिके रहे। उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया और वें 64 रन बनाकर आउट हो गए। SRH ने 20 ओवर 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट हासिल किए।

PBKS के आशुतोष और शंशाक ने किया संघर्ष

जवाब में पंजाब (PBKS) की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर जाॅनी बेयरस्टो 0 के स्कोर पर पैट कमिंस ने आउट किया। इसके बाद भुवनेश्वर ने प्रभसिमरन सिंह 4 रन और शिखर धवन को 14 रन के स्कोर पर आउट किया है। इसके बाद सैम करन और सिकंदर रजा ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इसके बाद करन 29 और रजा 28 रन बनाकर आउट हो गए।

Last ओवर में SRH ने पंजाब 2 रन से हराया, अंतिम ओवर में PBKS ने बनाए 26 रन
शंशाक और आशुतोष ने खेली धुआंधार पारी

इसके बाद जितेश शर्मा भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पिछले मैच के हीरो शंशका सिंह और आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाला। दोनों टीम को जीत के करीब ले गए। अंतिम ओवर में पंजाब को 29 रन की जरूरत थी। आशुतोष ने जयदेव उनदाकड के खिलाफ 26 रन बनाए भी लेकिन टीम 2 रन पीछे रह गई और यह मुकाबला 2 रन से हार गई। टीम की ओर से शंशका सिंह 46 रन और आशुतोष शर्मा 15 गेदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे।