Sun. Nov 3rd, 2024

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छोड़ी अपनी वर्षो पुरानी बुधनी सीट, जाते-जाते लोगों के नाम लिखा भावुक पत्र

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा चुनाव के जीतने के बाद दिल्ली का रास्ता तय कर लिया है। इसके बाद अब वें मोदी कैबिनेट में केंद्रीय कृषि मंत्री भी बन गए हैं। इसके पहले मप्र में बुधनी विधानसभा से विधायक भी थे। अब उन्होेंने बुधनी से अपनी विधानसभा सीट छोड़ दी है। उन्होने बुधनी सीट से इस्तीफा देते हुए वहां लोगों के नाम एक भावुक पत्र लिखा।

लोगों के नाम लिखा भावुक पत्र

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा से त्यागपत्र देने के बाद कहा कि आज मैं बहुत भावुक हूं। मैंने मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। उन्होंने कहा कि मैं बुधनी से विधायक था और बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे रोम रोम में रमती है, मेरी हर सांस में बसती है। मैंने बुधनी से ही अपने सार्वजनिक जीवन का प्रारंभ किया था। बचपन से ही आंदोलन किए और फिर जनता का प्यार लगातार मिलता चला गया। इसी बुधनी विधानसभा क्षेत्र से मैं छह बार विधायक रहा, सांसद के चुनाव में भी छह बार इस जनता ने भारी बहुमत से मुझे जिताया।

उन्होंने आगे लिखा,”जो काम पहले भीड़ करती थी वो काम अब सरकार कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर इल्ज़ाम लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ था और 11 घरों पर बुलडोज़र चला दिया. ना-इंसाफ़ी का सिलसिला थमता नहीं. चुनाव के नतीजों से पहले और बाद भी, घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं. क़त्ल मुसलमानों के ही होते हैं. जिन्हें झोली भर-भर के मुसलमानों का वोट मिलता है, वो क्यों चुप हैं?”

अब कौन लड़ेगा

बुधनी से शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद बुधनी सीट पर उपचुनाव होना तय हो गया है। ऐसे में अब चर्चा है कि बुधनी सीट पर शिवराज का उत्तराधिकारी कौन होगा? शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय का नाम भी चर्चा है। शिवराज के दो बेटों में कार्तिकेय राजनीति में सक्रिय हैं। इसके अलावा विदिशा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम भी चर्चा है। भार्गव का टिकट काटकर ही शिवराज को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में भार्गव को भी बुधनी से विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है।