चमत्कारिक अष्ट मूर्ति बताकर पीतल मूर्ति को 50 लाख में बेचा, खरीददार की समझदरी से गिरफ्तार हुए ठग
सागर में जैन भगवान की मूर्ति के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, व्यापारी ने अष्ट धातु की चमत्कारी मूर्ति बताकर 50 लाख में सौदा किया था, लेकिन खरीददार ने जब चेक करवाई तो मूर्ति पीतल की निकली, जिसके खरीददार ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दो धोखेबाज आरोपी कंछेदी पिता जूतेलाल कुर्मी (58) निवासी ग्राम रसूलपुर (विदिशा) और सूरत पिता सुकई (43) निवासी देवलचौरी को गिरफ्तार किया।
मूर्ति 10 हजार एडवांस लिए बाकि रकम बाद में देनी थी
पुलिस ने बताया कि जाँच में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है, आरोपी ने बताया कि हमने 10 हज़ार एडवांस में लिए थे और बाकि के पैसे मूर्ति चेक होने के बाद कि बात हुई थी।
अलीगढ़ से मंगवाते थे मूर्ति
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग यह पीतल की मूर्ति उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से मंगवाते थे, पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर, आरोपियों के कब्जे से एक मूर्ति और बाइक जब्त की है।