Sun. Oct 13th, 2024

शराब पीने की शर्त युवक को पड़ी भारी, मजाक मस्ती में गंवाई जान

प्रदेश के खरगोन में दो दोस्तों की जान शर्त लगाने में चली गई। यहां जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र में दो दोस्तों के बीच ज्यादा शराब पीने को लेकर 500 रुपये की शर्त लगी। वहीं इनमें से एक दोस्त ने शराब की शर्त को गंभीर रूप से लिया और ज्यादा शराब पी गया। इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है।

नीट पीना था पांच पांच क्वार्टर शराब

दिनेश और अरूण नाम के युवक के बीच बिना पानी मिलाए पांच-पांच क्वार्टर शराब पीने की शर्त लगी थी। वहीं जल्दी पीने के चक्कर में दोनों दोस्तों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई, जबकि अरुण का इलाज अभी भी जारी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शर्त के बाद शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस जांच अधिकारी राकेश आर्य ने बताया कि दिनेश की मौत शराब पीने से हुई है।