Sun. Nov 3rd, 2024

घर में हिंदू युवक बना रहा था ताजिया, हिंदू दल के नेताओं के साथ घर पहुंची पुलिस

रविवार को चांद दिखने के बाद अब मुस्लिम समाज में नए वर्ष की शुरुआत हो गई है। अब जल्द ही मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। इसको लेकर पूरे मुस्लिम समुदाय की तैयारियों जोरों पर हैं। इसी बीच इटारसी में एक हिंदू युवक अपने घर पर ताजिया बना रहा था। जिसको देखकर लोगों को संदेह हुआ कि वह धर्मांतरण कर रहा है। इसको देखकर हिंदू समुदाय के लोग पुलिस को लेकर घर पहुंचे और युवक ने घर में ताजिया बनाने का कारण पूछा।

मेरा बेटा ठीक हो जाए इसीलिए ऐसा किया

रविवार को सर्व हिंदू समाज के कुछ लोगों ने नवल के घर जाकर उससे बात की। नवल ने बताया- “मैंने किसी भी धर्म परिवर्तन का नहीं किया है। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और चाहता हूं कि सभी के बीच सौहार्द बना रहे। इसलिए मेरे बीमार बेटे के ठीक होने पर मैंने घर में ताजिए बनवाने का फैसला लिया था।”

नवल के परिचित नवीन ने मलंग सैयद अशरफ उर्फ शाहरुख खान से मुलाकात कराई थी। उनके वीडियो रील इंटरनेट पर वायरल हो रहे थे। नवल ने अजमेर सहित कई शहरों में दरगाह-मजारों के दीदार भी किए थे। बाबा से संपर्क बढ़ने के बाद नवल का तौर तरीका बदला था। नवल ने दावा किया कि वह हिंदू धर्म से जुड़ा है और जीवन भर हिंदू ही रहेगा।

सभी धर्मों का करते हैं सम्मान

नवल के गले में रुद्राक्ष है और हाथ में कलावा बंधा है। उन्होंने मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की।सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने बताया कि एक परिवार को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं। वह शहर का आपसी भाईचारा और सौहार्द को मानते हैं और सभी धर्म के लोग मिलकर रहते हैं। नवल ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने धर्म को नहीं छोड़ा है और शहर के सामाजिक वातावरण को बिगाड़ने से बचाने के लिए उससे मिले थे।