Wed. Oct 16th, 2024

पीएम मोदी ने किया लोकसभा चुनाव का शंखनाद, झाबुआ में मप्र को दी 7500 करोड़ रुपये की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। पीएम झाबुआ में विशाल जनजातीय रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटियों को भी पीएम मोदी ने पूरा किया। इसी के साथ पीएम ने लोकसभा चुनाव का भी शंखनाद किया।

पीएम ने दी ये सौगात

पीएम टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। इस विश्वविद्यालय से क्षेत्र में उच्च जनजातीय बहुलता वाले जिलों के युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। करीब 170 करोड़ की लागत से विकसित होने वाला यह विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्वस्तरीय अवसंरचना प्रदान करेगा। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपए जारी किया। इस राशि का उपयोग आंगनबाड़ी भवन, राशन की दुकानें, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूलों में अतिरिक्त कमरे, आंतरिक सड़कों सहित विभिन्न प्रकार की निर्माण गतिविधियों के लिए किया जाएगा।

  • प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में 3275 करोड़ से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा पीएम अपशिष्ट डंपसाइट उपचार, विद्युत सबस्टेशन जैसी अन्य विकास योजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी। इन स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा। राष्ट्र को समर्पित रेल परियोजनाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन सी केबिन रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं।
  • प्रधानमंत्री झाबुआ में सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास करेंगे। स्कूल छात्रों को स्मार्ट क्लास, ई-लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी को एकीकृत करेगा।
  • प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे। इससे लोगों को उनकी जमीन के अधिकार के लिए दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध हो जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री लगभग 2 लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना के तहत आहार अनुदान की मासिक किस्त का वितरण करेंगे. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक आहार के लिए 1500 रुपए प्रति माह दिए जाते हैं।
  • PM मोदी पानी के लिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जो मध्य प्रदेश में जलापूर्ति और पीने के पानी की व्यवस्था को मजबूत करेगी।

शराब पीने की शर्त युवक को पड़ी भारी, मजाक मस्ती में गंवाई जान

प्रदेश के खरगोन में दो दोस्तों की जान शर्त लगाने में चली गई। यहां जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र में दो दोस्तों के बीच ज्यादा शराब पीने को लेकर 500 रुपये की शर्त लगी। वहीं इनमें से एक दोस्त ने शराब की शर्त को गंभीर रूप से लिया और ज्यादा शराब पी गया। इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है।

नीट पीना था पांच पांच क्वार्टर शराब

दिनेश और अरूण नाम के युवक के बीच बिना पानी मिलाए पांच-पांच क्वार्टर शराब पीने की शर्त लगी थी। वहीं जल्दी पीने के चक्कर में दोनों दोस्तों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई, जबकि अरुण का इलाज अभी भी जारी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शर्त के बाद शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस जांच अधिकारी राकेश आर्य ने बताया कि दिनेश की मौत शराब पीने से हुई है।