Fri. Oct 11th, 2024

एक तरफा बागेश्वर बाबा कथा करते रहे दूसरी ओर चोर अपना हाथ साफ करते रहे, छह दिन में इतनी महिलाएं हुई चोरी का शिकार

इंदौर के कनकेश्वरी ग्राउंड में शानिवार आखिरी दिन सम्पन्न हुई पं. धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में चोरों का भी जमकर बोलबाला रहा। क्राइम ब्रांच की टीम तैनात रहने के बावजूद यहां लगातार चोरियां होती रहीं। उल्लेखनीय है कि लगातार बढ़ती चोरियों को देखते हुए विधायक रमेश मेंदोला ने नाराजगी जताई थी, जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने भी अपनी टीम को यहां तैनात किया था… बावजूद इसके लगातार चोरियां जारी रहीं। पुलिस के अनुसार, छह दिन में लगभग 10-12 महिलाएं चोरी का शिकार हुई।

बागेश्वर बाबा की कथा में गहनों से भरा बैग हुआ चोरी

परसों भी एक दम्पति का गहनों से भरा बैग चोरी हो गया था और अब पता चला कि एक और महिला के गले से सोने का हार उड़ा लिया गया। हीरा नगर पुलिस बताती है कि भाग्यश्री कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय लता मौर्य नामक महिला पं. शास्त्री की कथा सुनने कनकेश्वरी ग्राउंड पहुंची थी। इस दौरान कुछ महिलाओं ने चारों तरफ से धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिस वजह से महिला नीचे गिर गई।

इस बीच उनके गले का हार पैंडल उन धक्का-मुक्की करने वाली महिलाओं ने निकाल लिया। पुलिस सिर्फ इतना पता लगा पाई है कि चेन, हार, गहने आदि चुराने में महिलाओं की गैंग शामिल है… वहीं कथा स्थल पर बीते सात दिनों में अनेक अव्यवस्थाओं की खबरें भी सामने आती रही हैं..!