Wed. Oct 16th, 2024

ग्वालियर के जिस स्टेडियम में भारत – बांग्लादेश का टी20 मैच होना वह स्टेडियम हुआ पानी-पानी, 210 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की खुली पोल

केंद्रीय मंत्री ज्योदिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट, 210 करोड़ रुपये की लागत से बने श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में बड़ी इंजीनियरिंग खामी सामने आई है। यह खामी तब उजागर हुई जब तेज बारिश के चलते स्टेडियम की पार्किंग जलमग्न हो गई और पानी ग्राउंड में घुसने लगा।

नाले की उचित निकासी का अभाव

जहां पर स्टेडियम का निर्माण किया गया है, वहां से एक बरसाती नाला निकलता है। इसे उचित तरीके से मोड़ने या अंडर ग्राउंड करने के बजाय, इसे पार्किंग की बाउंड्री बनाकर रोक दिया गया। नतीजतन, बुधवार को हुई मूसलधार बारिश के बाद नाला अपने प्राकृतिक प्रवाह में बहने लगा।

ग्वालियर का स्टेडियम

मैच से पहले की चिंता

इस स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच केवल 17 दिन बाद होना है। यदि पिच पर पानी चला जाता, तो उसे फिर से बनाना संभव नहीं था। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि इंजीनियरों को बुलाया गया है और कहा कि समय है, सभी काम ठीक हो जाएंगे।

बड़ी इंजीनियरिंग चूक

नाले की निकासी का मूल मार्ग वीआईपी पार्किंग से जनरल पार्किंग की ओर था, लेकिन इसे नजरअंदाज कर बाउंड्री बना दी गई। यह एक बड़ी चूक है, जिसके चलते अब हर बार बारिश में पार्किंग जलमग्न होना तय है। पुराने समय की यादेंएक कर्मचारी ने कहा, “मैं बचपन से देख रहा हूं कि बरा गांव समेत आस-पास का बारिश का पानी इस नाले से निकलकर शंकरपुर की ओर जाता रहा है। कुछ सालों से तेज बारिश नहीं हुई, इसलिए लोगों ने नाले को पाटकर पार्किंग बना दी। अब पोल खुल गई है।”

सुरक्षा की चिंता

पिछले सप्ताह हुई मूसलधार बारिश के चलते पार्किंग में जलभराव से पावर हाउस भी प्रभावित हुआ। बड़े जनरेटर पार्किंग के बाहर रखे हैं, जिससे उनकी सुरक्षा भी खतरे में है। तेज बहाव के कारण बाउंड्री ढह गई, जिससे पानी का प्रवाह पार्किंग की ओर बढ़ गया। इस स्थिति ने करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट में गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Olympics से ज्यादा para Olympics में भारत ने जीते ज्यादा मेडल, अब तक 2 गोल्ड सहित कुल 11 मेडल हुए

पेरिस para Olympics के पांचवें दिन भारत के लिए मेडल विनिंग साबित हुआ। मेंस बैडमिंटन में नितेश कुमार ने SL3 कैटेगरी का गोल्ड मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया। इससे पहले डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने सिल्वर मेडल दिलाया था।

विमेंस बैडमिंटन में 2 और मेडल

विमेंस SU5 कैटेगरी में थुलासिमथी मुरुगेसन ने सिल्वर और मनीषा रामदास ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। फाइनल मुकाबले में मुरुगेसन का सामना चीन की क्यूएक्स यांग से हुआ। यांग ने पहला गेम 21-17 से और दूसरा गेम 21-10 से जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मुरुगेसन को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

पैरा आर्चरी में मिली हार, ब्रॉन्ज की उम्मीद

पैरा आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट में राकेश कुमार और शीतल देवी की जोड़ी सेमीफाइनल में हार गई। ईरानी जोड़ी के खिलाफ मुकाबले में स्कोर 152-152 पर बराबर था, लेकिन टाई-ब्रेकर में ईरानी जोड़ी ने बाजी मारी। अब राकेश और शीतल के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है।

Para Olympics में कुल 11 मेडल

भारत ने पैरालिंपिक में अब तक 2 गोल्ड, 4 सिल्वर, और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। आने वाले मुकाबलों में भारत के पास बैडमिंटन, एथलेटिक्स और आर्चरी में और भी मेडल जीतने की संभावना है।

पैरालिंपिक गेम्स में भारत ने की डबल मेडल के साथ शुरुआत, शूटिंग में अवनि ने गोल्ड और मोना ने ब्रॉन्ज जीता

अवनी लेखरा ने पैरालिंपिक गेम्स में इतिहास रचते हुए भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में ये शानदार उपलब्धि हासिल की। अवनी ने फाइनल में 249.7 का स्कोर किया, जो कि एक नया पैरालिंपिक रिकॉर्ड है। इससे पहले भी इस कैटेगरी में पैरालिंपिक रिकॉर्ड अवनी के ही नाम था, जो उन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में 249.6 का स्कोर करके बनाया था।

कोरिया की युनरी ली को मिला सिल्वर, मोना अग्रवाल को ब्रॉन्ज

फाइनल मुकाबले में कोरिया की युनरी ली ने 246.8 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि भारत की मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। क्वालिफिकेशन राउंड में अवनी लेखरा दूसरे स्थान पर थीं, जबकि मोना अग्रवाल पांचवें स्थान पर रहीं थीं।

SH1 कैटेगरी का महत्व

SH1 कैटेगरी में उन शूटरों को शामिल किया जाता है, जिनके हाथ, शरीर के निचले हिस्से या पैर प्रभावित होते हैं, या जिनके कोई अंग नहीं होते। इस कैटेगरी में शूटिंग के दौरान शूटर अपनी मजबूती और तकनीक के साथ प्रदर्शन करते हैं, और अवनी ने इसमें उत्कृष्टता दिखाई।

फाइनल मुकाबले का रोमांच

फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। फाइनल में जब दो राउंड की शूटिंग बाकी थी, तब मोना अग्रवाल 208.1 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर थीं। अवनी लेखरा दूसरे और कोरिया की युनरी ली तीसरे स्थान पर थीं। लेकिन सेकेंड लास्ट राउंड में कोरियन शूटर युनरी ली ने पहला स्थान हासिल कर लिया और अवनी दूसरे पर पहुंच गईं, जबकि मोना तीसरे नंबर पर रहकर गोल्ड मेडल की दौड़ से बाहर हो गईं।

आखिरी राउंड में अवनी ने तोड़ा रिकॉर्ड

आखिरी राउंड में अवनी लेखरा ने अपने अनुभव और कौशल का परिचय देते हुए पैरालिंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया और 249.7 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। कोरिया की युनरी ली 246.8 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और सिल्वर मेडल जीता। मोना अग्रवाल ने 228.7 स्कोर करके ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस ऐतिहासिक जीत के साथ अवनी लेखरा ने न केवल भारत का मान बढ़ाया बल्कि दुनिया भर के पैरा एथलीट्स के लिए एक प्रेरणा भी बनीं।

बैंडिमिंटन के महिला सिंगल्स में भारत को लगा तगड़ा झटका, सिंधु पेरिस ओलिंपिक से बाहर

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की विमेंस सिंगल्स में चुनौती समाप्त हो गई है। डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु को प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की ही बिंग जाओ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जाओ ने दोनों गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंधु को सीधे सेटों में 21-19, 21-14 से मात दी और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।सिंधु, जिन्होंने साल 2016 के रियो ओलिंपिक में रजत पदक और 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था, इस बार अपने खेल को उस स्तर तक नहीं पहुंचा पाईं।

लगातार दो गेम हारी

मुकाबले के पहले गेम में सिंधु ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन वह 21-19 के मामूली अंतर से हार गईं। दूसरे गेम में भी सिंधु ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जाओ की तेज-तर्रार खेल शैली के सामने वह टिक नहीं पाईं और 21-14 से गेम और मैच हार गईं।इस हार के साथ ही भारत की विमेंस सिंगल्स में पदक की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं। सिंधु का यह मैच उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण था, लेकिन वह अपने पिछले ओलिंपिक प्रदर्शन की बराबरी करने में सफल नहीं हो सकीं।

अन्य खिलाड़ियों से उम्मीदें

सिंधु के हारने के बाद अब भारत की निगाहें अन्य खेलों में अपनी बाकी की उम्मीदों पर टिकी होंगी।इस हार से भारतीय बैडमिंटन में सिंधु के फैंस निराश जरूर हुए हैं, लेकिन उनके पास अभी भी भविष्य में अपनी क्षमता दिखाने के कई अवसर होंगे।

जानिए मैच के बाद विराट कोहली ने ऐसा क्या कहा, जिसे सुन कर उनके साथ पूरा देश रोया

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। टीम की इस जीत में विराट कोहली का बेहद ही महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 76 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इसी के साथ मैच के बाद विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी कर दी। यह सुनकर उनके पूरे देश के क्रिकेट फैंस की आंखों में आंसू आ गए।

यह मेरा आखिरी टी20 मैच था

मैच के बाद विराट कोहली बात करते हुए कहा कि यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा होता है, भगवान महान है। बस अवसर, अभी या कभी नहीं जैसी स्थिति। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम वह कप उठाना चाहते थे।

उन्होंने आगे कहा कि यह एक खुला रहस्य था। यह ऐसा कुछ नहीं था जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था। अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने और चमत्कार करने का समय है जैसा कि हमने उन्हें आईपीएल में करते देखा है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि वे झंडा ऊंचा लहराते रहेंगे और इस टीम को अब यहां से और आगे ले जाएंगे। आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमें लंबा समय हो गया है। यह सिर्फ मैं ही नहीं हूं। आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा है। वह टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी जितना ही इसका हकदार है।

जीत की भावनाएं शब्दों में व्यक्त नही की जा सकती

टी20 विश्व कप जीतने की खुशी को विराट कोहली ने कहा कि बस खुश हूं कि हम काम पूरा करने में सक्षम थे और वास्तव में खेल के बाद मैंने जो भावनाएं महसूस कीं, उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मुझे पता था कि मैं किस तरह की मानसिकता में था। मैं पिछले कुछ खेलों में बहुत आश्वस्त नहीं था। मैं वहां वास्तव में अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। लेकिन जब भगवान को आपको कुछ देना होता है तो वह ऐसे तरीके से दिखाता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते और इसीलिए मैंने कहा कि मैं अभी आभारी हूं और विनम्र हूं और मैं अपना सिर झुकाता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि यह मुश्किल रहा है और इसलिए खेल की भावनाएं भी चली गईं और जिस तरह से हम वापस आए और जिस तरह का चरित्र खिलाड़ियों ने दिखाया, उसे रोकना वाकई मुश्किल है। मुझे लगता है कि यह थोड़ी देर बाद समझ में आने वाला है, भावनाएं थोड़ी देर बाद सतह पर आने वाली हैं लेकिन यह एक अद्भुत दिन था और मैं इससे अधिक आभारी नहीं हो सकता।

भारत ने सुपर स्टेज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रन से हराया, सेमीफाइनल में जगह हुई लगभग पक्की

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का विजय रथ जारी है। टीम ने शानिवार को सुपर 8 में बांग्लादेश को 50 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ टीम इंडिया का टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। अब टीम इंडिया को सुपर 8 का अंतिम मुकाबला 24 जून को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। जिसका असर अंक तालिका पर शायद ही कुछ पड़े।

हार्दिक पंड्या ने खेली तूफानी पारी

मैच में बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने आते ही तूफानी बल्लेबाजी की लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके और पहले विकेट के लिए 39 रन ही जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा 11 गेदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिषभ पंत और विराट कोहली ने 38 रन जोड़े।

इसके बाद विराट कोहली 37 रन और पंत 36 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद शिवम दुबे ने हार्दिक पंड्या के साथ 53 रन जोड़े। दुबे 34 रन बनाकर रिशाद होसेन की दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेली और पारी की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और वें 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन शाकिब और रिशाद हौसेन ने 2-2 जबकि शाकिब अल हसन ने 1 विकेट हासिल किया।

बांग्लादेश नही कर सका चेस

जवाब में बांग्लादेश ने भी सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। भारत की ओर से बल्लेबाजी के बाद हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए लिटन दास को 13 रन पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तंजिद हसन ने कप्तान शांतो के साथ 31 रन जोड़े। लेकिन तंजिद हसन 29 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शांतो ने 40 रन की पारी खेली।

इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। अंत में रिशाद हौसेन ने 24 रन की पारी खेली टीम की जीत के लिए नाकाफी रही। बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 50 रन से हार गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए वही हार्दिक पंड्या को 1 विकेट मिला।

भारत से अंतिम गेंद पर 6 रन से हारी पाकिस्तान, टी20 विश्व कप में भारत 7वी जीत हासिल की

आईसीसी टी20 विश्व कप में रोमांचक मुकाबले में भारत ने अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। यह भारत की इस विश्व कप में लगातार दूसरी जीत है। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी और यह मैच में 6 रन से हार गई। मुकाबले में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

पंत ने खेली तूफानी पारी

बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। इसमें शुरुआती आधे घंटे में दो बार बारिश ने खलल भी डाला। इसके बाद मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं रूके और वें भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल और पंत ने पारी संभालने की कोशिश की।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद पटेल 20 रन बनाकर शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार यादव ने पंत के साथ 31 रन जोड़े। इसके पहले सूर्या 7 रन बनाकर राऊफ का शिकार बने। फिर अच्छे दिख रहे पंत भी 31 गेदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया ने महज 30 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए और टीम 20 ओवर खेले बिना 19 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। पाक की ओर से नसीम शाह और हैरिस राऊफ ने 3-3 विकेट जबकि आमिर को 2 और शाहीन को 1 विकेट मिला।

बुमराह ने घातक गेंदबाजी से पलटा मैच

जवाब में पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की। बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। भारत को पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने बाबर को 13 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन लौटाया। इसके बाद रिजवान और उस्मान ने 29 जोड़े। फिर उस्मान खान 13 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। इसके बाद फख्र जमान भी 13रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने।यहां तक पाकिस्तान की उम्मीदों को रिजवान ने जिंदा रखा था। लेकिन बुमराह ने रिजवान को 31रन के स्कोर पर आउट कर मैच भारत की ओर मोड दिया।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम की ओर से इमाद वसीम ने लडने की कोशिश की लेकिन वें 15 रन बनाकर आउट हो गए। 19वें ओवर में बुमराह ने इख्तिकार अहमद को 5 रन पर आउट कर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 18 रन की जरूरत थी।लेकिन टीम 12 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 6 रन हार गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट जबकि अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किए।

UAS ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को 5 रन से हराया, भारतीय खिलाड़ी सौरभ नेत्रावलकर ने बचाए सुपर ओवर में 19 रन

USA ने टीम ने T20 WORLD CUP में इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रन से हरा दिया। पहली बार आपस में भिड़ रहे USA के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में USA ने भी 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाए। मैच में सुपर ओवर में पहुंचा जहां यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 18 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 1 विकेट खोकर 13 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 5 रन से हार गई।

पाकिस्तान बल्लेबाजी हुई फ्लाॅप

मैच में USA ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नंबर 3 पर उस्मान खान भी 3 रन बनाकर चलते बने। फख्र जमान भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम के साथ शादाब खान ने पारी को संभाला। दोनों ने 72 रन जोड़े।

शादाब खान 25 गेदों पर 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम भी 44 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में इफ्तिखार अहमद ने 18 रन और शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेदों पर 23 रन बनाए। जिसकी बदौलत टीम ने 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। USA की ओर से किंग्जे ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

USA ने कप्तान ने लगाया अर्धशतक

जवाब में USA ने सधी हुई शुरुआत की। कप्तान मोनांक पटेल ने स्टीफन टेलर के साथ 39 रन जोड़े। इसके बाद स्टीफन टेलर 12 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मोनांक पटेल ने एंड्रयू घोस ने 68 रन जोड़े। इसके बाद 35 रन बनाकर हैरिस राउफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मोनांक पटेल ने अर्धशतक पूरा किया। वें 38 गेदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए।

अंत में ए जोन्स और नितीश कुमार ने 48 रन जोड़े और टीम को 159 रन के स्कोर तक ले गंए। जोन्स 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद USA की ओर से ए जोन्स ने सुपर ओवर में 6 गेदों पर 11 रन बनाए। वही पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने 7 वाइड गेंद फेंकी। जवाब में USA के सौरभ नेत्रावलकर ने महज 13 रन ही दिए और टीम को 5 रन से हराया।

T20 WORLD CUP में Team India ने किया विजयन्यू आगाज, न्यूयॉर्क की खतरनाक पिच पर आयरलैंड को 8 विकेट से हराय

बुधवार को Team India ने आगामी T20 WORLD CUP में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजय आगाज किया। मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम महज 97 रन पर आलॅआउट हो गई। जवाब में team India ने 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। india की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 52 रन नाबाद रन बनाए और टीम को एक आसान जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Team India के गेंदबाजों ने उगली आग

मैच में Team India के कप्तान रोहित शर्मा ने अमेरिका की सरजमीं पर टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।आयरलैंड(Ireland) की शुरुआत बेहद खराब रही। Ireland के ओपनर और कप्तान पाॅल स्टालिग महज 2 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद इसी ओवर में एंड्रयू बालबनी भी तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर अर्शदीप की गेंद पर 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अपने ही ओवर में लोकन टेकर को 10 रन पर आउट किया।

इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। Ireland की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पायी और 97 रन के स्कोर पर 16 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई। आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। वही Team India की ओर से उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वही अर्शदीप सिंह और बुमराह को 2-2 जबकि अक्षर पटेल और सिराज को 1-1 विकेट मिला।

पंत और रोहित ने दिलाई Team India को आसान जीत

जवाब में Team India की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए विराट कोहली महज 1 रन बनाकर मार्क अडायर का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पंत के साथ पारी को संभाला। दोनों 52 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने 36 गेदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद हाथ पर चोट के लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए लेकिन वे 2 रन बनाकर बेंजामिन व्हाइट का शिकार बने। अंत में पंत और शिवम दुबे ने Team India को बड़ी ही आसानी से जीत 8 विकेट से आसान जीत दिलाई। भारत की ओर से रिषभ पंत 36 रन और शिवम दुबे 0 रन बनाकर नाबाद रहे। अब भारत का अगला मैच 9 जून को पाकिस्तान से है।

के एल राहुल के साथ भारत अंडर 19 विश्व कप खेलना वाला खिलाड़ी अब अमेरिका को करेगा रिप्रजेंट, जानिए कैसे अमेरिका में नौकरी ने बदली एक क्रिकेटर की किस्मत

आज से आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज हो गया है। इस बार टी20 विश्व कप की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज कर रहा है। यह पहला मौका है जब यूएसए किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इस साल पहली बार यूएसए टी20 विश्व कप में खेल रहा है। इस टीम में अमेरिका से ज्यादा भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी तो ऐसा जो अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है। आईये जानते है इस खिलाड़ी के बारे में।

अंडर 19 में भारत का किया प्रतिनिधित्व

सौरभ नेत्रावलकर का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने मुंबई में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भी की। सौरभ ने बेहद कम उम्र में क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया और साल 2010 में भारत की अंडर 19 विश्व कप की टीम में अपनी जगह बनाई। उन्होंने के एल राहुल, सिध्दार्थ कौल के साथ क्रिकेट खेला। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने साल 2015 में एक मात्र रणजी मुकाबला भी खेला। इसके बाद वह कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए अमेरिका गए।

नेत्रावलकर क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर संतुष्ट नहीं थे।  सौरभ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने अपने दो साल क्रिकेट को दिए और खूब मन लगाकर खेला, लेकिन एहसास हुआ कि मैं अपने खेल को अगले स्तर पर नहीं ले जा पा रहा हूं। इसके बाद मैंने पढ़ाई पर फोकस किया और मुंबई की सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया। इसके बाद अमेरिका की कोरनेल यूनिवर्सिटी में मास्टर करने लिए एडमिशन ले लिया।’

पढ़ाई के लिए अमेरिका गए थे

सौरभ को अमेरिका में दोबारा क्रिकेट खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को छोड़ा नहीं और पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया। इसके लिए वें सैन फ्रांसिस्को से लॉस एंजिल्स क्रिकेट खेलने आया करते थे। इसका फल उन्हें जल्द मिला और उन्हें अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम में जगह मिली।

नेत्रावलकर ने कहा, ‘हर शुक्रवार मैं ऑफिस से जल्दी निकलकर अपने साथी क्रिकेटर्स के साथ 6 घंटे की ड्राइव करके लॉस एंजिल्स आता हूं और यहां शनिवार को 50 ओवर का मैच खेलता हूं। इसके बाद रात में फिर ड्राइव कर वापस लौटते हैं और रविवार को यहां भी 50 ओवर का एक मैच खेलते हैं। सोमवार को फिर से ऑफिस जॉइन करता हूं। मैंने इस खेल के लिए कड़ी मेहनत की है, जो सिलेक्टर्स के भी दिमाग में थी। इसके बाद जनवरी में मुझे अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में चुन लिया गया।’ उन्हें कुछ समय बाद अमेरिका की टीम का कप्तान भी बनाया था। अब वह आगामी टी20 विश्व कप में अमेरिका को रिप्रजेंट करेगें।