बेटा मांग रहा था पिता से शराब के लिए पैसे, पिता ने मोगरी से मारकर कर दी हत्या
कनाड़िया थाना क्षेत्र के पहाड़ी टेकरी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। मृतक का शव घर में खून से लथपथ हालत में मिला, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया। पुलिस के अनुसार, पिता और बेटे के बीच रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। मृतक की पहचान 27 वर्षीय चेतन नवरंग के रूप में हुई, जिस पर पहले से ही लूट और मारपीट के सात आपराधिक मामले दर्ज थे।
नशे की हालत में बेटे ने मांगे थे पैसे
एडिशनल डीसीपी (जोन-2) अमरेंद्र सिंह के अनुसार, चेतन का पिता श्यामलाल नवरंग, जो एक गैस एजेंसी में गोदामकीपर के रूप में कार्यरत है, ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। श्यामलाल ने बताया कि चेतन अक्सर नशे में धुत्त होकर घर आता था और शराब के लिए पैसे मांगता था। बुधवार रात भी चेतन नशे की हालत में घर आया और रुपये न मिलने पर गाली-गलौज कर घर से चला गया। रात करीब ढाई बजे वह फिर घर लौटा और पिछली तरफ से आकर सो गया।
पिता-पुत्र के बीच विवाद, हत्या पर पुलिस को संदेह
श्यामलाल ने बताया कि चेतन के साथ दो और युवक घर आए थे। उसकी पत्नी शारदा ने दावा किया कि रूम से विवाद की आवाजें आ रही थीं, जिसके बाद श्यामलाल ने आवाज लगाई तो दोनों युवक दरवाजा खोलकर फरार हो गए। चेतन को खून से सना देख श्यामलाल ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें सिर और शरीर पर चोट के निशान पाए गए।
पड़ोसियों ने की पिता-पुत्र विवाद की पुष्टि
पुलिस को श्यामलाल के बयान पर संदेह हुआ, क्योंकि पड़ोसियों ने पिता-पुत्र के बीच कई बार विवाद होने की पुष्टि की। पुलिस को शक है कि पिता-पुत्र के बीच हुए इस तनावपूर्ण संबंध का हत्याकांड से कोई न कोई कनेक्शन हो सकता है। फिलहाल पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है और मृतक के परिवार वालों से पूछताछ जारी है।