रविवार शाम भोपाल के शाहपुरा फूड स्ट्रीट पर स्थानीय पार्षद अरविंद कुमार वर्मा के साथ मारपीट की घटना सामने आई। वार्ड 48 के पार्षद अरविंद अपने दोस्तों के साथ चाय पीने गए थे, तभी वहां हिस्ट्रीशीटर बदमाश पारस मीणा ने उन्हें देखा।
अभद्रता से शुरू हुआ विवाद
पारस ने पहले पार्षद से अभद्रता की, और फिर अपनी मां राधाबाई, पत्नी और भाभी के साथ मिलकर अरविंद और उनके दोस्तों पर हमला कर दिया। पार्षद और उनके दोस्त किसी तरह वहां से भागकर चूनाभट्टी थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई।
महिलाओं की भी शिकायत
पार्षद की शिकायत के बाद चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। लेकिन आरोपित महिलाओं ने भी पार्षद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस अब दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है।
थाने में हंगामा
मारपीट के तुरंत बाद पार्षद अरविंद कुमार वर्मा जब थाने पहुंचे, तो पारस और उनकी महिलाएं भी वहां पहुंच गईं। पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर कार्रवाई की, जबकि पारस की शिकायत पर पार्षद के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। इससे नाराज महिलाओं ने थाने में हंगामा कर दिया, जो करीब 10 मिनट तक चला। अंत में, पुलिस की समझाइश पर महिलाएं लौट गईं।
बदला लेने की कोशिश
पार्षद ने कहा कि पारस मीणा और उनके भाइयों ने शाहपुरा फूड स्ट्रीट पर अवैध अतिक्रमण किया था, जिसके खिलाफ कार्रवाई के बाद वे मुझसे बदला लेने का प्रयास कर रहे हैं। रविवार को जब मैं अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था, तब उन्होंने मुझे देखते ही अभद्रता की और फिर महिलाओं के साथ मिलकर मुझ पर हमला किया।