मप्र और महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए योजना के बाद अब दिल्ली में भी महिलाओं के लिए फ्री बिज योजना आ रही है। इस योजना को आतिशी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा। हरियाणा विधानसभा चुनावों के बाद इस योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने की प्रक्रिया शुरू होगी। योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को इस लाभ का फायदा मिलेगा।
महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ही महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का ऐलान किया था। इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार तेजी से कार्य कर रही है। आतिशी ने इसे ‘क्रांतिकारी कार्यक्रम’ बताते हुए कहा था कि 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा।
फरवरी से पहले लागू होगी योजना
योजना के लागू होने के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि इसका बजट पहले ही तैयार कर लिया गया है। योजना को फरवरी में होने वाले दिल्ली चुनाव से पहले लागू कर दिया जाएगा। सरकार ने इस योजना के लिए 2714 करोड़ रुपये का बजट भी निर्धारित किया है।
योजना का उद्देश्य और बजट
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण और उनका कल्याण करना है। दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 2024-25 के बजट में 2714 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, ताकि महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता मिल सके।