Fri. Oct 11th, 2024

मप्र में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद, सारंगपुर में खुलेआम दिनदहाड़े पत्रकार को मारी गोली

By Amit Rajput Sep 17, 2024 #Crime #Journalist #MP #Update

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में अपराधियों के बढ़ते हौसले ने अब पत्रकारों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। एक ताजा मामला राजगढ़ के सारंगपुर नगर से सामने आया है, जहां अज्ञात हमलावरों ने स्थानीय पत्रकार सलमान अली की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार देर शाम की है।

अस्पताल रोड पर हुई वारदात

घटना सारंगपुर नगर के अस्पताल रोड पर स्थित कंचन मेडिकल के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, तीन अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने सलमान अली पर बंदूक से हमला कर दिया। गोली लगने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित किया

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल सलमान अली को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका। पहले भी हो चुके थे हमलेबताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं था जब सलमान अली पर हमला हुआ। इससे पहले भी उन पर धारदार हथियार से हमले किए जा चुके थे, लेकिन इस बार हमलावरों ने उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।

पुलिस जांच में जुटी

सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीन अज्ञात हमलावरों ने सलमान अली पर गोली चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *