2024 के ‘It’s Glowtime’ इवेंट में Apple ने मचअवेटेड iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया। इस बार कंपनी ने iPhone 16 का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया है और नए रंग के विकल्प भी पेश किए हैं। iPhone 15 की तरह इसमें Dynamic Island फीचर भी मिलेगा, जिससे यूजर्स को बेहतर इंटरफेस मिलेगा। iPhone 16 का स्क्रीन साइज 6.1 इंच है, जबकि iPhone 16 Plus का साइज 6.7 इंच रखा गया है।
iPhone 16 में कैमरा और नया बटन
iPhone 16 में नया Capture बटन ऐड किया गया है, जिसे कैमरा एक्टिवेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार कैमरा का प्लेसमेंट थोड़ा अलग है, लेकिन ऐसा डिजाइन कंपनी पहले भी लॉन्च कर चुकी है।
Apple A18 चिपसेट के साथ
iPhone 16 में 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाला A18 चिपसेट दिया गया है, जो 6 कोर्स के साथ आता है। पिछली बार कंपनी ने नॉन-प्रो मॉडल्स में पुराना प्रोसेसर इस्तेमाल किया था, लेकिन इस बार नॉन-प्रो मॉडल्स में भी नया प्रोसेसर दिया गया है, जिससे डिवाइस की परफॉर्मेंस पहले से ज्यादा तेज हो गई है।
Apple Intelligence : नया AI असिस्टेंट
Apple ने iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence पेश किया है, जो एक एडवांस्ड पर्सनल AI असिस्टेंट की तरह काम करेगा। इसे Siri में इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर्स सीधे होम पेज पर ही Siri के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं। यह फीचर गैलरी, ईमेल, और चैट मैसेजेस को ऑटोमैटिकली समराइज कर सकता है, जिससे यूजर का समय बचेगा।
iPhone 16 Pro: ट्रिपल कैमरा सेटअप
iPhone 16 Pro मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 5x टेलिफोटो कैमरा शामिल हैं। यह कैमरा 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है और इसमें कलर ग्रेडिंग कंट्रोल भी है। यूजर्स फोटो क्लिक करने के बाद फोटो की स्पीड प्लेबैक को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
प्रो मॉडल में डिस्प्ले और बड़ा बैटरी बैकअप
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है। यह दोनों मॉडल थिन बेजल्स और सॉफ्ट व डार्क टाइटेनियम कलर ऑप्शन के साथ आते हैं। iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट दी गई है, जिसमें 6 कोर GPU और 20% फास्ट परफॉर्मेंस है। Pro Max मॉडल में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे यह लंबे समय तक चलने वाली डिवाइस बन गई है।
iPhone 16 सीरीज में नए फीचर
iPhone 16 सीरीज में नया ऑडियो मिक्स फीचर जोड़ा गया है, जो यूजर्स को बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा iPhone 16 सीरीज में नया Action बटन भी जोड़ा गया है, जिससे डिवाइस को कस्टमाइज किया जा सकता है।