Sun. Nov 10th, 2024

Neeraj Chopra ने जेवालिन थ्रो में जीता Silver medal, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर फेंककर जीता स्वर्ण पदक

Olympic में जेवालिन थ्रो में इस साल नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर फेंककर गोल्ड मेडल जीता जबकि नीरज चोपड़ा ने 89.95 मीटर फेंकर सिल्वर मेडल जीता। उनका यह दूसरा लगातार दूसरा पदक है। वें सुशील कुमार के बाद इंडिविजुअल गेम्स में जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

छह मेें से पांच फाउल रहे Neeraj Chopra के

फाइनल में Neeraj Chopra अपनी आशा के अनुरूप प्रदर्शन नही कर सके। उनके छह में से पांच फाउल रहे। उनका दूसरा प्रयास में थ्रो 89.95 मीटर था। जिसके दम पर उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। यह उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इसी के साथ नीरज चोपड़ा जेवालिन थ्रो में दो पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Related Post