Sun. Nov 10th, 2024

विनेश की जीत के बाद बदले BJP नेताओं के सुर, जो विरोध कर रहे थे अब वही दे रहे हैं जीत की बधाई

मंगलवार को भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक के 50 किग्रा के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। वें ओलंपिक में के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी है। उनकी उपलब्धि के बाद पूरे देश में बधाईयों का तातं शुरू हो गया है लेकिन पिछले साल पहलवानों के खिलाफ बागवत करने वाले कुछ BJP नेताओं ने चुप्पी साध रखी है जबकि कुछ बीजेपी नेताओं ने अपने सुर बदल कर विनेश (Vinesh Phogat) को बधाई देना शुरू कर दिया है।

अनुराग ठाकुर और किरण रिजिजू ने दी बधाईयाँ

पिछले साल 2023 में जब पहलवान बृजभूषण कुमार सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। तब बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर खेल मंत्री थे। उस समय उन्होंने पहलवानों का साथ देने से इनकार कर दिया था और पहलवानों को लेकर कहा था कि राष्‍ट्र की प्रतिष्‍ठा को नुकसान होता है जिसे बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता। इनमें विनेश फोगाट भी शामिल थी। लेकिन अब विनेश की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि विनेश(Vinesh fokat) जीत के लिए बधाईयाँ। हम आप से आगे भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

वही उस समय के कानून मंत्री किरण रिजिजू ने भी अब विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को बधाई दी है। जबकि उस समय वें भी अपनी पार्टी के नेता बृजभूषण कुमार का बचाव कर रहे थे।

अन्य BJP नेताओं ने भी बधाई दी

इन दो दिग्गज नेताओं के अलावा बीजेपी के अन्य नेता भी विनेश को बधाईयाँ दे रहे हैं। जो उस समय पहलवानों का विरोध कर रह थे। इनमें गिरिराज सिंह और अजय भट्ट जैस नेता शामिल हैं।

बीजेपी नेताओं के इस बदले रूख से देश में विरोध की लहर और लोग इनकी ट्वीट के कमेंट बाॅक्स में नेताओं को दोगला बोल रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *