Sun. Nov 10th, 2024

रिटायर्ड कर्मचारी में BANK 20 लाख रुपये की FD बनाई और जेवर जमा किए, बैंक कर्मचारी ने उपभोक्ता की फर्जी साइन कर निकाले पैसा

शहडोल जिले के बुढ़ार में यूनियन BANK के लॉकर से उपभोक्ता की 20 लाख की FD और ज्वेलरी चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, इस चोरी को बैंक कर्मचारियों ने अंजाम दिया था और फर्जी हस्ताक्षर से एफडी की रकम निकाल ली थी। पीड़ित, एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी कमल दास पनिका ने बुढ़ार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

BANK के हाउस कीपर ने चोरी की

जानकारी के अनुसार, यूनियन बैंक के हाउस कीपर रामप्रकाश रावत, जो खुद भी बैंक कर्मचारी है, ने अपने एक अन्य साथी बैंक कर्मचारी के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने उपभोक्ता के बैंक लॉकर से सोने-चांदी के जेवरात और एफडी चोरी कर ली। बाद में फर्जी हस्ताक्षर से एफडी की रकम भी निकाल ली। जब कमल दास पनिका को जेवरात की जरूरत पड़ी और वे बैंक पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि उनके लॉकर में रखे गए सोने-चांदी के जेवरात और एफडी गायब थे। बैंक अधिकारियों से बात करने पर भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित ने काफी परेशान होकर पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में यह सामने आया कि चोरी में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत है। पुलिस ने रामप्रकाश रावत और एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। रविवार को पुलिस ने रामप्रकाश रावत को गिरफ्तार कर लिया और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल के अनुसार, यूनियन बैंक के हाउस कीपर ने अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ मिलकर चोरी और धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं, जिनके नाम अभी उजागर नहीं किए गए हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *