Wed. Oct 16th, 2024

तहसीलदार माला राय की कार्य प्रणाली को लेकर वकीलों में आक्रोश, कहा – सात दिन में निलंबित करें नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा

बड़नगर में पदस्थ तहसीलदार माला राय को लेकर अभिभाषक संघ में लंबे समय से आक्रोश हैं। उनकी कार्य प्रणाली को लेकर लंबे समय से अभिभाषक संघ में शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसके चलते अभिभाषक संघ के सभा कक्ष में अभीभाषाको की बैठक आयोजित की गई और मांगों को लेकर ठहराव प्रस्ताव पारित किए गए।

तहसीलदार को निलंबित किया जाए

ठहराव प्रस्ताव अनुसार, वकीलों ने मांग की है कि तहसीलदार को तुरंत निलंबित किया जाए और उनके द्वारा निराकृत प्रकरणों की कलेक्टर के माध्यम से जांच कराई जाए साथ ही वे रीडर और बाबू जो लंबे समय से पढ़ने में पदस्थ हैं, उन्हें अन्य तहसीलों में स्थानांतरण किया जाए।

वकीलों का कहना है कि मांग न माने जाने पर धरना आंदोलन और भूख हड़ताल की जाएगी। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी। माला राय की कार्यप्रणाली और आचरण को लेकर अभिभाषक संघ ने राजस्व आयुक्त, जिलाधीश वह अनुविभागीय अधिकारियों को भी पत्र भेजा है। पत्र में तहसीलदार द्वारा माला राय के न्यायालय में लंबित प्रकरण यथावत रहेंगे। आदेश और अन्य कार्रवाई न करने को लेकर अभिभाषको ने उच्चअधिकारियों से सहयोग की अपील की है। बैठक में बड़ी संख्या में वरिष्ठ कनिष्ठ अभिभाषक उपस्थित थे।

वकीलों ने लगाए गंभीर आरोप

वही कुछ वकीलों का कहना है कि जब से माला राय तहसील में पदस्थ हुई तब से नगर में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। नगर के बाबूओं और अधिकारियों के द्वारा लगभग हर काम के लिए पैसों की मांग की जा रही है। इसके अलावा कुछ वकीलों का कहना तहसील में भी कई मामलों की सुनवाई के लिए पैसों की मांग की जाती है। जिसके कारण हम सभी काफी लंबे समय से परेशान हैं।

तहसीलदार कार्यलय का किया बहिष्कार

अभिभाषक संघ ने तहसीलदार माला राय के कार्यालय का बहिष्कार भी किया हैं। अभिभाषको ने आरोप लगाया कि तहसीलदार द्वारा प्रकरणों में विधि विरुद्ध तरीके से आदेश पारित किया जा रहे हैं, जिससे सभी अभिभाषकों में रोष है। अभिभाषकों ने कलेक्टर से तहसीलदार माला राय के न्यायालय में पारित आदेश की जांच करने और सात दिवस में निलंबित करने की मांग की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *