Sun. Nov 10th, 2024

गुना के खेत में मिली 54 किलो चांदी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

By Amit Rajput Jul 14, 2024 #Guna #IPL #MP #mp news #NEWS #Update

मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 54 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इनकी कीमत लगभग 53 लाख रुपये आंकी गई है। ये जेवरात राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक व्यापारी के घर से चोरी किए गए थे और फिर गुना जिले के बीलाखेड़ी गांव में एक खेत में गाड़े गए थे। इस मामले में पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

बीलाखेड़ी गांव में मिली चांदी

गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बीलाखेड़ी गांव के सगुन बाई पारदी के खेत में चांदी के जेवर गाड़े गए हैं। इस सूचना के आधार पर एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे और धरनावदा थाने की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने खेत में खुदाई की, जिससे एक बड़ी पोटली मिली। पोटली खोलने पर कपड़े की अलग-अलग पोटलियों में चांदी के जेवरात रखे हुए पाए गए। इन जेवरात का कुल वजन 54.300 किलो था।

झालावाड़ से चोरी हुए थे गहनें

खबर के अनुसार, कपिल अग्रवाल नाम का आधार कार्ड भी पोटलियों में मिला। इस आधार पर गुना पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि चोरी का यह मामला झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के गोवर्धनलाल बनवारी अग्रवाल नाम के व्यापारी से जुड़ा है। वे मोटर पार्ट्स के व्यापारी हैं और जेवर गिरवी रखने का भी काम करते हैं।

चोरी की वारदात के दिन, 6 नकाबपोश बदमाश व्यापारी के घर की खिड़की की जाली और एंगल काटकर अंदर घुस गए थे। व्यापारी का परिवार पहली मंजिल पर सो रहा था। बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारियों के लॉकर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने जेवरात को बरामद कर राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया है, जिससे व्यापारी को उनकी खोई हुई संपत्ति वापस मिलने की उम्मीद है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *