कसरावद: एक किशोर ने अपनी मां और एक मुस्लिम युवक के खिलाफ खतना के दबाव के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। खरगोन के कसरावद थाना पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मां को अन्य युवक ने लिया झांसे में
किशोर ने बताया कि उसके पिता के निधन के बाद एक मुस्लिम युवक ने उसकी मां को अपने झांसे में ले लिया और मतांतरण के लिए दबाव बनाया। उसने कहा कि जब भी वह युवक उसके घर आता है, तो उसे मतांतरण के लिए दबाव बनाता है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि 3 मार्च 2024 को रात करीब नौ बजे युवक ने उसे मतांतरण के लिए कहा और इनकार करने पर उसे मारा गया। इसके अलावा, एक जुलाई की शाम को भी खतना करने के लिए दबाव बनाया गया था।
मंगलवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर किशोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष टीआई एमएस रोमेड ने बताया कि शिकायत पर गिरफ्तारी की गई है और मामला जांच के लिए कार्रवाई की जा रही है।