छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के घुड़नखापा से एक अजीब घटना सामने आई। जहां एक परिवार ने रात में साथ में खाना खाया। इसके बाद सभी शांति से सो भी गए लेकिन सुबह परिवार की मां और बेटी नहीं उठ पायी। जहां जंगली भाजी की सब्जी खाने से मां और बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और दो बेटों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांढुर्णा थाना क्षेत्र के घुड़नखापा में रहने वाले सूर्यभान धुर्वे (45) अपने परिवार के साथ खेती कर जीवन यापन करते हैं। गुरुवार शाम को सूर्यभान और उनकी पत्नी नोकिता धुर्वे खेत से लगे जंगल से जंगली भाजी तोड़कर सब्जी बनाने के लिए लाए थे।
बेटी के पेट में हुआ अचानक दर्द
रात में पूरे परिवार ने खाना खाया और सो गए। देर रात करीब 12 बजे 16 वर्षीय बेटी योगिता के पेट में दर्द होने लगा और उल्टियां शुरू हो गईं। रात एक बजे के आसपास नोकिता (40) की भी तबीयत खराब होने लगी और उन्हें भी उल्टियां होने लगीं। परिवार ने किसी तरह रात गुजारी, लेकिन सुबह तक सूर्यभान और उनके दोनों बेटे अविनाश (13) और आशीष (11) भी बीमार पड़ गए।
डाॅक्टर ने घोषित किया मृत
सूर्यभान ने अपने साले जयभान को इसकी सूचना दी, जो तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद योगिता को मृत घोषित कर दिया। नोकिता की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर किया गया, लेकिन नागपुर पहुंचते ही उनकी भी मृत्यु हो गई। सूर्यभान और उनके दोनों बेटों का इलाज पांढुर्णा सिविल अस्पताल में जारी है।