Sun. Nov 3rd, 2024

सागर में मां बेटे का रिश्ता हुआ शर्मसार, शराब के पैसे न देने पर बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी अपनी ही मां की हत्या

By Amit Rajput Jun 23, 2024 #Beta #Crime #Ma #sagar

मां और बेटे का दुनिया में सबसे अनमोल रिश्त होता है लेकिन मप्र के सागर इसी रिश्ते को तार-तार करने वाली खबर सामने आयी है। जहां एक बेटे ने 72 साल की मां की पीट पीटकर हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटा मां की हत्या करने के बाद से फरार हो गया था। आरोपी शराब पीने का आदी और आदतन अपराधी है। वह अपनी मां के साथ घर में अकेला रहता था।

शराब के लिए पैसे न देने पर की हत्या

दरअसल जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोपरा में शुक्रवार रात यह मामला सामने आया था। जानकारी अनुसार के आरोपी शराब पीने का आदी और आदतन अपराधी है। वह अपनी मां के साथ घर में अकेला रहता था। शराब पीने के लिए मां से पैसे मांगने को लेकर उसका आए दिन झगड़ता होता रहता था।

शुक्रवार रात को भी आरोपी ने शराब पीने के लिए मां से पैसे मांगे, लेकिन उसने रुपये देने इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया और शराब के नशे में आरोपी अमोल लोधी ने मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।मां की हत्या की सूचना उसके बड़े लड़के ने देवरी पुलिस को दी थी।

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और केस दर्ज कर  आरोपी की तलाश शुरू की थी। शनिवार को पुलिस ने आरोापी बेटे को गिरफ्तार कर लिया था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *