Sun. Oct 13th, 2024

स्वच्छता के बाद हरियाली में नंबर 1 बनेगा इंदौर, जुलाई में 11 लाख पौधे लगाकर बनाया जाएगा विश्व रिकॉर्ड

By Amit Rajput Jun 15, 2024 #Indore #NEWS #Update

इंदौर शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के बाद अब शहर को हरियाली में नंबर वन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी कडी में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शहर में 11 लाख पौधे लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 14 जुलाई को एक साथ 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम भी इंदौर आ रही है। इस कार्यक्रम के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी अामंत्रण दिया हैै। केंद्रीय मंत्री भूपेेंद्र यादव ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी हैै।

2 लाख गढ्ढे होगें

विजयवर्गीय ने बताया कि 51 लाख पौधे लगाना और उन्हें जीवित रखना हमारे लिए चुनौती है, लेकिन पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल के लिए भी हम अलग-अलग समितियां बनाएंगे। पौधे लगाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस अभियान के लिए शहर में प्रतिदिन 2 लाख गड्ढे किए जा रहे है। अलग-अलग स्थानों को हमने चिन्हित किया हैै।

कई समाजों के संगठनों ने हमने अभियान में जुड़ने के लिए संपर्क किया है। जो समाज जिस हिस्से में पौधे लगाएगा और उनकी देखभाल करेगा। उस हिस्से का नामकरण समाज के नाम से किया जाएगा। इसके अलावा रामायण के पात्रों के नामों पर शहर में अलग-अलग वन बनाए जाएंगे।

जन आंदोलन के रूप में होगा काम

विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में इतने पौधे नहीं होने के कारण हमने पुणे, छत्तीसगढ़ से भी पौधे मंगाए है। इसके अलावा झाबुआ से श्रमिक भी आ रह है, ताकि शहर में ज्यादा से ज्यादा गड्ढे हो सके। उन्होंने कहा कि इंदौर में जनभागीदारी के कारण सफाई बेहतर हो गई और इंदौर लगातार सात बार से सफाई में नंबर वन हैै। सफाई की तरह अब हरियाली को भी जन आंदोलन का शहर में रुप दिया जाएगा, ताकि इंदौर हरा-भरा भी हो सके। इंदौर केे अलावा प्रदेश के दूसरे शहरों मेें भी सिटी फारेस्ट बनाए जाएंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *