Wed. Oct 16th, 2024

जानिए Pandit Pradeep Mishra ने ऐसा क्या कहा, प्रेमानंद महाराज और पूरा देश उन पर आगबबूला हो गया

सीहोर के कुबरेश्वधाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा(Pandit Pradeep Mishra) की राधा रानी पर की गई टिप्पणी पर प्रेमानंद महाराज नाराज हो गए हैं। प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा(Pandit Pradeep Mishra) की टिप्पणी को लेकर इतना तक कह दिया है कि तुम जानते क्या हो राधारानी के बारे में, देख लेना किसी काम के नहीं रहोगे। दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा(Pandit Pradeep Mishra) ने एक कथा के दौरान राधारानी के मायके पर सवाल उठाया था। जिसके बाद उनका वीडियो प्रेमानंद महाराज तक पहुंचा जिसे देख प्रेमानंद महाराज भड़क गए और वीडियो जारी कर नाराजगी व्यक्त की।

Pandit Pradeep Mishra ने क्या कहा

दरअसल सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने एक कथा के दौरान लोगों से पूछा था कि राधा जी कहां की रहने वाली हैं तो लोगों ने कहा था बरसाना की। जिस पर पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने कहा था राधा जी बरसाना की नहीं रावल गांव की रहने वाली हैं और बरसाने में राधा जी के पिताजी की कचहरी थी वो साल में एक बार इस कचहरी में जाती थीं इसलिए उसका नाम बरसाना है यानी बरस में एक बार आना। इतना ही नहीं प्रदीप मिश्रा ने ये भी कहा था कि कृष्ण की पत्नियों में भी राधा का नाम नहीं है। उनके पति का नाम अनय घोष है। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था और राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी।

प्रेमानंद महाराज भड़के

पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की राधारानी पर की गई इस टिप्पणी से प्रेमानंद महाराज नाराज हो गए हैं। उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) को जबाव देते हुए कहा है कि तुम किस राधा की बात कर रहे हो। अभी तुम राधा को जानते नहीं हो अगर जान जाओगे तो आंसुओं से वार्ता होती है। प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि कभी बरसाने गए हो, कभी देखे हो। तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो, सिर्फ चापलूसी संसार वाले को रिझा सकते हो। तुम देख लेना किसी काम के नहीं रह पाओगे। ये श्राप नहीं, परिणाम बोल रहा हूं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *