Sun. Oct 13th, 2024

उज्जैन के भाई बहन ने किया कमाल, MPPSC पास कर एक साथ बनेंगे डिप्टी कलेक्टर

प्रदेश में हाल ही में MPPSC का रिजल्ट जारी हुआ। इस बार रिजल्ट कुल सीटों के 87% सीटों का ही रिजल्ट जारी किया गया है। MPPSC के तहत भरे जाने वाले 290 पदों में से 246 पदों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट निकाली है। इनमें उज्जैन के दो सगे भाई बहन भी शामिल रहे। जिन्होंने एक साथ एमपीपीएससी परीक्षा पास की और अब दोनों एक साथ डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। इनमें बहन की 14वीं और भाई की 21वीं रैंक आई। बहन राजनंदनी ठाकुर वर्तमान में नायब तहसीलदार है और भाई अर्जुनसिंह ठाकुर ने मप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए टीसीएस की नौकरी छोड़ी।

भाई नायाब तहसीलदार के पद पर पदस्थ है

राजनंदनी की 14वीं और अर्जुनसिंह की 21वीं रैंक बनी। राजनंदनी वर्ष 2020 में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुई और वर्तमान में वह सीहोर में पदस्थ हैं। अर्जुनसिंह की भी टीसीएस में नौकरी लग गई, लेकिन उन्होंने नौकरी न करते हुए अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करते रहे। दोनों ने मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक साथ पास की।

MPPSC के लिए दोनों कर रहे थे कडी मेहनत

दोनों का एक साथ डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ। दोनों भाई बहन ने अपनी पढ़ाई क्रिस्ट ज्योति स्कूल में 12वीं तक की। इसके बाद भोपाल से इंजीनियरिंग की। राजनंदनी बास्केट बाल की स्टेट प्लेयर भी रही है। अर्जुन ने बताया कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वे लगातार मेहनत करते रहे। राजनंदनी ने भी नायब तहसीलदार की नौकरी करते हुए आगे की पढ़ाई जारी रखी। हालांकि यह काम बहुत मुश्किल था, लेकिन लक्ष्य हासिल करने के लिए अतिरिक्त समय निकाल कर पढ़ाई पर ध्यान दिया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *