इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर अनीश खान को गिरफ्तार किया है। उसने एक युवती के जरिए होम ट्यूटर से दोस्ती की और खुद को कुंवारा बताकर शारीरिक संबंध बना लिए। पीड़िता का आरोप है कि अनीश ने यह भी नहीं बताया कि वह मुस्लिम है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। उसने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
पतिसे तलाक के बाद अलग रह रही थी
एसआइ खुशबू परमार के मुताबिक मूलत: उज्जैन निवासी महिला हीरानगर क्षेत्र में रहती थी। पति से तलाक होने के कारण होम ट्यूटर का जाब करने लगी थी। करीब एक साल पूर्व एक युवती के माध्यम से अनीश अमरदीन निवासी इंदौर कृष्णबाग कालोनी से परिचय हुआ और दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे।
व्यक्ति ने खुद को बताया कुंवारा
अनीश ने खुद को कुंवारा बताया और कहा कि वह उससे प्रेम करता है। आरोपित ने महिला को लसूड़िया थाना क्षेत्र में किराये से रूम दिलवाया और उसके पास आने जाने लगा। उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। कुछ समय पूर्व पता चला कि अनीश शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं।
पीड़िता ने परिचित से मदद मांगी और मंगलवार को अनीश के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया। उसने पुलिस को बताया कि अनीश ने मुस्लिम होने की बात भी छुपाई थी। हालांकि पुलिस ने दुष्कर्म की धाराएं लगाई हैं। एसआइ के मुताबिक पांचवीं तक पढ़ा अनीश आनलाइन ट्रेडिंग का काम करता है।