Fri. Oct 11th, 2024

पानी को लेकर रेलवे स्टेशन पर चले हथियार, पुलिस खड़ी खड़ी देखती रही तमाशा

By Amit Rajput May 20, 2024 #Crime #Maksi #Pani bottle

इस समय पूरे देश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। पूरे देश में गर्मी ने तांडव मचा रखा है। इस गर्मी में पानी की महत्वकांक्षा भी बढ गई है। यही कारण प्रदेश के मक्सी जिले में पानी की बोतल के लिए विवाद हो गया और विवाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों के बीच बात चाकूबाजी तक पहुंच गई है। पुलिस काफी देर तक देखने के बाद मामले को सुलझाया।

पानी के बोतल के पैसे को लेकर हुआ विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन से मक्सी की ओर आ रही ट्रेन में मक्सी रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल बेचने आए लोगों और यात्रियों के बीच पानी की बोतल का अधिक पैसा वसूलने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि पानी बेचने वाले युवक इकट्ठा हुए और धार धार हथियार लेकर यात्रियों पर हमला बोल दिया, जिसमें तीन लोग सुरेश राजपूत, अभय जोहर, और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्होंने रेलवे पुलिस के पास भाग कर सहायता मांगी।

पुलिस अधिकारी नही बोले कुछ

रेलवे पुलिस ने युवकों को तो भगा दिया, लेकिन उन लोगों को संरक्षण देने का आरोप भी घायलों ने लगाया है, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए शाजापुर जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां गंभीर स्थिति में सभी का उपचार शाजापुर जिला चिकित्सालय में जारी है। फिलहाल मामला रेलवे पुलिस का होने से कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *