SRH VS PBKS – IPL में 69वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और पंजाब किंग्स(PBKS) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने आईपीएल का लीग स्टेज नम्बर 2 पर समाप्त किया। वही पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने अपने इस सीजन का अंत एक और हार के साथ किया। यह टीम की इस सीजन 9वीं हार रही।
PBKS के लिए प्रभसिमरन सिंह ने खेली तूफानी पारी
मैच में पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम मुकाबले में केवल एक विदेशी के साथ मैदान पर उतरी। टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह और अर्थव तायडे ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार ओपनिंग की और पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। PBKS का पहला विकेट अर्थव तायडे के रूप में गिरा। जो 27 गेदों पर 47 रन की तूफानी पारी खेली। इसके प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक पूरा किया और वें 45 गेदों पर 75 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए।
राइली रासो ने भी 49 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद PBKS के लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन अंत में कप्तान जितेश शर्मा ने 15 गेदों पर 32 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बदौलत पंजाब किंग्स(PBKS) ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन ने 2 विकेट हासिल किए।
SRH ने हासिल किया चेस
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की शुरुआत खराब रही। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए ट्रेविस हेड अर्शदीप सिंह को गोल्डन डक पर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। राहुल त्रिपाठी 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने एन के रेड्डी के साथ 57 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा 28 गेदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली।
एन के रेड्डी ने भी 37 रन की पारी खेली।अंत में हेनारिक क्लासेन ने 26 गेदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए। टीम ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।