लोकसभा चुनाव को लेकर एमपी में राजनिति गरमाई हुई है। सभी राजनेता चुनाव के प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। इसी बीच मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक राजनितिक सभा में वें भाषण दे रहे थे। लेकिन वहा के टीआई ने बीच भाषण में ही माइक बंद कर दिया। जिसके बाद पूर्व सीएम ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि ऐसी जगह फिकवाऊंगा की मुझे जीवन भर याद रहेगा।
भाषण के दौरान टीआई ने किया माइक बंद
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 2 मई को राजधानी भोपाल से सटी औद्योगिक नगरी सतलापुर इलाके में जनता को संबोधित कर रहे थे। इतने में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने उनका माइक बंद कर दिया। माइक बंद होने पर पूर्व सीएम शिवराज नाराज हो गए। उन्होंने टीआई से कहा कि तुमने माइक कैसे बंद कर दिया। इसे चालू करो. इस पर टीआई ठाकुर ने उन्हें लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का हवाला दिया।
इधर, ये सब देख मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री और भोजपुर विधायक सुरंद्र पटवा ने आपा खो दिया। उन्होंने टीआई से कहा, मेरी घड़ी में अभी दस मिनट बाकी हैं। सुनो, इधर आओ. ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि याद रखोगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कांग्रेस ने की निंदा
दूसरी ओर, अब इस मामले में सिसायत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस घनटाक्रम की निंदा की है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, बीजेपी का अहंकार देखो। चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर बीजेपी के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किए और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ बदतमीजी करते हुए धमकाया। शिवराज, एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर ? बेहद अशोभनीय और निंदनीय कृत्य है?