IPL में बुधवार को एक बार फिर अंतिम ओवर थ्रिलर देखने को मिला। जहां दिल्ली कैपिटल्स(DC) की टीम ने गुजरात टाइटन्स(GT) को 4 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए। जबाव में गुजरात टाइटन्स(GT) की ओर से राशिद खान ने 21 रन की पारी खेलकर किला लडाने की कोशिश की लेकिन लक्ष्य से 4 रन से दूर रह गए और मुकाबला गंवा दिया।
DC के लिए पंत ने खेली तूफानी पारी
मैच में मेहमान टीम गुजरात टाइटन्स(GT) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान DC को आमंत्रित किया। DC की ओर से पृथ्वी शाॅ और फ्रेशर ओपनिंग करने आए। पृथ्वी शाॅ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फ्रेशर भी 23 रध बनाकर आउट हो गए। शे होप भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल ने कप्तान पंत के साथ पारी को संभाला।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और टीम को एक सम्माजनक स्कोर की ओर ले गए। जहां अक्षर पटेल 66 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। इसके बाद पंत ने स्टब्स के साथ 67 रन की साझेदारी की। पंत 43 गेदों पर 83 रनों की पारी खेली जबकि स्टब्स ने 7 गेदों पर 23 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत DC ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए।
अंतिम गेंद पर हारी GT
जवाब में गुजरात टाइटन्स(GT) की शुरुआत खराब रही। कप्तान शुभमन गिल महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिध्दिमान साहा के साथ साई सुदर्शन ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इसके साहा 39 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ समय बाद सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 65 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
GT मुश्किल में दिख रही थी। उस समय डेविड मिलर ने नाखिया के ओवर में 26 रन बनाए और वें 23 गेदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। अंत में साई किशोर ने 6 गेदों पर 13 रन और टीम को मैच में जिंदा रखा। अंतिम ओवर में GT को 19 रन की जरूरत थी। राशिद ने पहली गेद पर एक छक्का लगाया। वें अंतिम ओवर में 15 रन ही बना सके और टीम 4 रन से हार गई। वें 21 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि दिल्ली की ओर से रशिख सलाम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।