Fri. Oct 11th, 2024

जानिए आखिर क्यों दादी ने अपनी 4 दिन की पोती की हत्या कर दी

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुईं है, मप्र के ग्वालियर में एक दादी ने गुस्से में अपनी ही पोती को गला घोंटकर मार डाला। पोती सिर्फ 4 दिन की ही थी।

आखिर क्यों उठाया यह कदम

चार दिन की दुधमुंही बच्ची को उसी की दादी ने गला घोंटकर मार डाला और फिर इसे सामान्य मौत बताने की कोशिश करती रही। बात यह थी कि दादी को पोते की चाह थी लेकिन लड़की का जन्म होने से दादी ख़फ़ा थी। नवजात बच्ची जन्म से ही दिव्यांग थी, ऐसे में दादी बच्ची से पीछा छुड़ाना चाहती थी, इसीलिए उसने बच्ची को एक रात अपने पास सुलाकर गला दबा दिया। इस मामले में बच्ची के पिता की भी संदिग्ध भूमिका नजर आ रही है।

पोस्टपार्टम ना करने का दबाव बनाता रहा पिता, माँ की जिद के कारण हुआ फिर

अगले दिन सुबह आरोपी उठी तो उसने कहा कि बच्ची सांस नहीं ले पा रही है, हालांकि शक होने पर अस्पताल वालो ने पुलिस को सूचना दी तो पिता पुलिस पर दबाव बनाने लगा कि पोस्टमार्टम ना हो पर बची की माँ की ज़िद के चलते पोस्टपार्टम हुआ जिसमें गला घोंटने से मौत का कारण सामने आया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *