Wed. Oct 16th, 2024

लोकसभा चुनाव के लिए इंदौर कलेक्टर का नवाचार, मतदान कर्मियों की ली exam

सरकारी कर्मचारियों की योग्यता परखने लिए ली परीक्षा, 1967 में से 18 हुए फेल, फिर से लेना होगा परीक्षण

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) 2024 के लिए मतदान केंद्रों पर सरकारी कर्मचारियों की तैनाती के लिए उन्हें परीक्षण दिया जा रहा है। इंदौर कलेक्टर के प्रदेश में नवाचार के तहत सभी प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों की योग्यता जाँचने के लिए ऑनलाइन एग्जाम लि गई। पहले दिन हुई परीक्षा में 1967 कर्मचारियों ने भाग लिया लेकिन 18 यह परीक्षा पास नही कर पाए। अब इनको दूसरी बार प्रशिक्षण लेना होगा।

मतदान केंद्रों पर गलती ना हो इसीलिए ले रहे एग्जाम

प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि प्रशिक्षण 15 अप्रेल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेगा और जो भी प्रशिक्षार्थी ऑनलाइन एग्जाम को पास नहीं कर पाए उन्हें दूसरे सत्र में फिर से प्रशिक्षण लेना होगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन इस बात पर विशेष तौर से ध्यान दे रहा है कि मतदान केंद्रों पर कोई गलती ना हो इसीलिए कर्मचारियों की सजगता और योग्यता जाँचने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के आदेश पर ऑनलाइन एग्जाम का प्रबंध किया गया है।

994 प्रशिक्षार्थी को मिले शत प्रतिशत अंक

पहले दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 994 मतदानकर्मियों ने शत प्रतिशत अंक अर्जित किए। वहीं 405 मतदान कर्मियों को 90 प्रतिशत, 262 को 80 प्रतिशत, 150 को 70 प्रतिशत, 91 को 60 प्रतिशत तथा 47 को 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। 50 प्रतिशत से नीचे अंक लाने वालों को फैल माना गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *