Tue. Apr 30th, 2024

RR VS KKR :अंतिम गेंद पर जोस बटलर ने RR को दिलाई 2 विकेट से जीत, KKR के सुनील नारायण और RR के जोस बटलर ने लगाया शतक

RR VS KKR : IPL में मंगलवार की रात एक और थ्रिलर देखने को मिला। जहां राजस्थान राॅयल्स (RR) ने केकेआर को अंतिम गेंद पर 2 विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। जिसे RR ने अंतिम गेंद पर 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से जो बटलर और केकेआर की ओर से सुनील नारायण शतक लगाया।

KKR के सुनील नारायण ने जड़ा पहला शतक

मैच में राजस्थान राॅयल्स (RR) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन राजस्थान के इस फैसले को KKR के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया। KKR की ओर से सुनील नारायण और फिल साॅल्ट ओपनिंग करने आए। लेकिन साॅल्ट कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद युवा बल्लेबाज अंगकृष ने नारायण के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इसके बाद अंगकृष 30 रन बनाकर आउट हो गए।

RR BEAT KKR BY 2 WICKETS
SUNIL NAYA SMASH HIS FIRST CENTURY

नारयण एक छोर पर खड़े रहे और लगातार बड़े शाॅट्स लगाते रहे। उन्होंने 49 गेदों पर अपने IPL करियर का पहला शतक लगाया। वें 109 रन बनाकर आउट हुए।अंत में रिंकू सिंह ने 20 रन बनाए। जिसकी बदौलत केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए।

RR के बटलर ने खेली शतकीय पारी खेलकर जिताया मैच

जवाब में राजस्थान राॅयल्स (RR) की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने आए।यशस्वी जायसवाल कुछ खास नही कर सके और वें 19 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में RR के कप्तान संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप की।

JOS BUTTLER
jos buttler play crucial role in rr win

रियान 34 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद बटलर पर एक छोर पर खडे और लगातार दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। इसके बाद अंत में रोवमैन पाॅवेल ने 26 रन की पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए। अंतिम ओवर में जो बटलर ने छक्का मारकर शतक लगाया। अंतिम गेंद पर उन्होंने सिंगल रन बनाकर RR को 2 विकेट से जीत दिलाई। वें 107 रन बनाकर नाबाद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *