देवास पुलिस ने उम्मीद खो चुके लोगों को बड़ी खुश खबरी दी, सायबर सेल (Cyber cell) की मदद से लोकेशन ट्रेस कर 32 लाख कीमत के 160 फ़ोन (Phone) जब्त कर फ़ोन मालिकों के सुपुर्द किए गए।
देवास एसपी ने चलाया था विशेष अभियान
देवास एसपी उपाध्याय ने बताया कि लगातार मोबाइल फोन घुम होने की शिकायत मिल रही थी, इसीलिए साइबर सेल की मदद से विशेष अभियान चलाकर पहले भी 200 फोन जब्त किए गए थे और अभी 160 फ़ोन जिनकी किमत 32 लाख है। हमने कर्यालय बुलाकर फ़ोन मालिकों के फ़ोन उनके सुपुर्द कर दिए हैं।
गुम होने पर शिकायत जरूर लिखाए
मोबाइल फोन देने के दौरान एसपी उपाध्याय ने कहा कई बार मोबाइल चोरी होने या गुम होने पर लोग पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाते हैं, उनको लगता है कि फोन तो वापस मिलेगा नहीं जबकि ऐसा नहीं है। एसपी ने कहा कि सभी ध्यान रखें अगर मोबाइल चोरी या गुम हो तो शिकायत जरूर लिखाए।