Fri. Oct 11th, 2024

वंदेभारत को एक बार फिर लगी चोट, इस जानवर ने मारी ट्रेन को टक्कर

भारत की नई सुपरफास्ट ट्रेन की अक्सर चोटिल आने की खबरें सामने आती है। अब एक बार फिर ट्रेन के चोटिल होने की खबर सामने आयी है। इस बार भोपाल से दिल्ली के लिए चलने वाले वंदेभारत ट्रेन के चोटिल होने की खबर सामने आयी है। दरअसल मुरैना में सांड टकरा गया। तेज रफ्तार ट्रेन से हुआ हादसा इतना भीषण था कि सांड के दो टुकड़े हो गए, वहीं ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के कारण ट्रेन करीब 13 मिनट तक मुरैना के पास खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना हुई।

सांड के हुए दो टुकड़े

मंगलवार सुबह सवा 10 बजे जैसे ही शिकारपुर रेलवे फाटक के पास आई, इसी दौरान पटरियों पर एक सांड आ गया। तेज रफ्तार ट्रेन ने सांड को टक्कर मारी और इसके बाद करीब एक किलोमीटर दूर तक सांड ट्रेन के आगे घिसटता गया। हादसे में सांड के दो टुकड़े हो गए, वहीं ट्रेन के इंजन की फायबर बाडी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मुरैना रेलवे स्टेशन प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि इंजन के आगे फंसे सांड के शव को निकालने के लिए ट्रेन को मुरैना स्टेशन के पास सुबह 10.16 बजे से 10.29 बजे तक रोकना पड़ा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *